शनिवार, 21 सितंबर 2019

आदमपुर छावनी में नही बने बूचड़खाना, धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा को क्षेत्रीय जनों ने दिया ज्ञापन

 


आदमपुर छावनी में नही बने बूचड़खाना, धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा को क्षेत्रीय जनों ने दिया ज्ञापन



भोपाल ( सुमेध वाघमारे)- रायसेन रोड पर बिलखिरिया के पास कंकाली माता का प्राचीन व सिद्ध मंदिर है जहां वैसे तो वर्ष भर लोग दर्शनों को आते हैं लेकिन शरद और चैत्र नवरात्र में यहां श्रद्धालुओं को मेला लगा रहता है। आदमपुर छावनी में पिछली भाजपा सरकार ने बूचड़खाना बनाने की स्वीकृति भी दे दी थी और टेंडर भी कर दिया था परंतु उस वक़्त क्षेत्र के हज़ारों श्रद्धालुओं व कांग्रेस पार्षदों ने मिलकर आंदोलन किया था फलस्वरूप बूचड़खाने का निर्माण टल गया था। आज क्षेत्र के समस्त प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश सरकार के धर्मस्व और अध्यात्म विभाग के मंत्री श्री पीसी शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से अनुरोध किया गया है कि कंकाली मंदिर में आस्था रखने वाले लाखों श्रद्धालुओं और जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आदमपुर छावनी में बूचड़खाना न बनाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में आनंद नगर राम मंदिर समिति के अध्यक्ष रमेश यादव, मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह परिहार, प्रदेश सचिव संदीप शर्मा, राम मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ललित सेन, गजेंद्र गर्ग, महेंद्र परमार, मनोज मिश्रा, अमित मालवीय सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...