सोमवार, 30 सितंबर 2019

*आरपीआई (ए) के केन्द्रीय कार्यालय, भोपाल में "अनिल गोंडाने" जी को श्रदाजंली अर्पित की* 

*आरपीआई (ए) के केन्द्रीय कार्यालय, भोपाल में "अनिल गोंडाने" जी को श्रदाजंली अर्पित की* 



भोपाल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के राष्ट्रीय नेता अनिलभाऊ गोंडाने (पुर्व एम एल सी -महाराष्ट्र विधान परिषद)  के निधन पर पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय , भोपाल में आज दिनांक 30 सितम्बर 2019 को  राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील की प्रमुख उपस्थिती में " श्रदाजंली" अर्पित की गई । श्रदाजंली कार्यक्रम में आरपीआई (ए)/ बुध्दिस्ट सोसायटी आफ इंडिया / समता सैनिक दल के कार्यकर्तायों में सर्वश्री प्रकाश सोनवने,यु जी चवरे, डा गोजु पाल,रामदास घोसले , गौतम पाटील,पवनबाबु सोनवने, प्रमिला बोदडे, चिंतामन पगारे,मनोहर तागडे,मोहन खैरे, अमजद अली,राहुल लोनारे,सतिश सोमकृवर, विक्रम ब्राम्हने, दादाराव चक्रनारायण,विकास मोरे ,निर्मल मानकर,दिपक दिवाना आदि लोग उपस्थित थे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...