अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा व नवयुवक मंडल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न
आज अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा व नवयुवक मंडल के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में सम्पूर्ण भारत के 10राज्यों से आये राष्ट्रीय कार्यकारिणी व प्रेदश कार्यकारिणी के लगभग 300 से अधिक पदाधिकारियों के द्वारा रक्तदान कर सामाजिक एकता व अखण्डता का परिचय दिया।
यह रक्तदान शिविर गांधी मेडिकल कॉलेज व हमीदिया अस्पताल के नेतृत्व में किया गया।
जो रक्त आज दान किया है वह किसी भी व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल व गांधी मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष में मिल जाएगा यह सामाजिक बंधुओं के द्वारा रक्तदान किया गया है वह सभी वर्गों के लिये है ना कि किरार धाकड़ नागर और मालव।जिसमें मुख्य रूप किरार समाज की राष्ट्रीय अधक्छ श्री मती साधना सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय शिवराज जी सिंह चौहान नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय अध्कछ आदरणीय राजेंद्र पटेल जी आदरणीय शिव जी हारोड ,आदरणीय सुरजीत जी चौहान ,आदरणीय रोहित की चौहान ,आदरणीय ब्रजेश जी चौहान, रंजीत जी चौहान ,समाज के नवयुवक मंडल के राष्ट्रीय उपा मनोज(लाला) अमरूते एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य जयंतराज जगनवार हरदा जिले के कार्यकारणी के पदाधिकारी मौजूद रहे जय बलराम नवरात्र की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी