बुधवार, 18 सितंबर 2019

बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं 14000रू के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया

 


 
बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं 14000रू के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया
 


 बुुुुरहानपुर- माननीय अपर सत्र न्‍यायाधीश श्री के. एस. बारिया द्वारा आरोपी डाडा पिता शिवराम उम्र 24 वर्ष ग्राम नावरा, नेपानगर जिला बुरहानपुर  को धारा 363,366, 376(२)(झ),506भा‍दवि एवं  5एम/6 पाक्‍सो एक्‍ट  में  आजीवन कारावास एवं 14000 रू के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया   
 
  प्रकरण की विस्‍तारपूर्वक जानकारी देते हुये जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम ने बताया कि  शिकायतकर्ता निवासी ग्राम गोराडिया  तहसील नेपानगर ने आरोपी डाडा के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई एवं फरियादिया ने बताया कि दिनांक 01.03.2018 को करीब 4:30 बजे उसकी छोटी बेटी घर आई और बताया कि दीदी को बहला फुसलाकर कोई आदमी केली के खेत में ले जा रहा है। तो फरियादिया एवं उसका पति केली के खेत में गए तो वहा देखा कि फरियादिया की बेटी वहॉ खडे होकर रो रही थी।  फरियादिया के पूछने पर पीडिता ने बताया कि एक आदमी उसे उठाकर बहला फुसलाकर केली के खेत में ले गया और उसके साथ दुष्‍कर्म किया।  पीडिता रोने लगी तो वह बोला चुप रह नहीं तो तेरा गला दबा दूंगा। पीडिता ने  आरोपी की उंगली पर काट दिया तथा आरोपी वहा से भाग निकला । फरियादिया ने उसकी बेटी से पूछा कि वह आदमी कहा है तो उसने कहा कि नाले की तरफ भागा है। फरियादिया और उसके पति ने नाले की तरफ जाकर उसे पकडा तो फरियादिया की बेटी ने बताया कि यह वही आदमी है। नाम पूछने पर उसने अपना नाम डाडा पिता शिवराम ग्राम नावरा बताया जिसे लेकर फरियादिया एवं उसका पति थाना गए। फरियादिया की उक्‍त रिपोर्ट पर थाना नेपानगर पर अपराध क्रं. 79/18, धारा 363, 366, 376(2) एन, 506 भादवि एवं 5एम/6 पाक्‍सो एक्‍ट का पंजीबद्ध किया गया।
            प्रकरण में सफलतापूर्वक पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी श्री कैलाशनाथ गौतम द्वारा करते हुए विचारण पश्चात मा. न्यायालय से आरोपी  डाडा को धारा 363 भादवि में 1 वर्ष कारावास एवं 1000रू अर्थदण्‍ड , धारा 366 भादवि में 3 वर्ष कारावास एवं 2000 रू अर्थदण्‍ड, धारा 376(2)(झ) भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000रू अर्थदण्‍ड, धारा 506 भादवि में 1 वर्ष कारावास एवं 1000 रू अर्थदण्‍ड तथा5एम/6 पाक्‍सो एक्‍ट में  दंडित कराया।
 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...