बारिश के कारण फसलों की नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा के लिए कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें, किसानों का 2 लाख रूपये तक कर्ज माफ किया जायेगा- तुलसीराम सिलावट
बुरहानपुर - प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा मोहर्रम एवं गणेशोत्सव शंातिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की प्रशंसा करते हुए जिले के विकास कार्यो पर चिंता व्यक्त की। बैठक में उन्होंने कृषि विभाग से खाद, बीज की उपलब्धता की जानकारी ली साथ ही कृषि विभाग को निर्देश दिये कि यूरिया की कमी जिले में आने की स्थिती ना बन पाये। जिले की फसलों में कौनसी बीमारियां फैल रही है उसका सर्वे किया जाये एवं निराकरण पर ध्यान दे। जिले में बारिश के कारण किसानों की फसलों की नुकसानी का सर्वे कर मुआवजा के लिए कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करें। उनके द्वारा यह विश्वसनीयता दिलाई गई कि किसानों का 2 लाख रूपये तक कर्ज माफ किया जायेगा। जिसका दूसरा चरण अक्टूबर माह से पूरे प्रदेश में प्रारंभ होगा।
बैठक में जिले की पेयजल आपूर्ति की समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित निकायो को पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिये। जिले में मार्गो पर हुए गडढो का भराव कार्य में तेजी लाने एवं उसकी समय सीमा पूर्ण करने, ऐसा जल जिससे जिले में बीमारियां फैलने की संभावना है उसकी जांच करवाने के निर्देश दिये। नगर निगम आयुक्त को शहर के सीवेज सिस्टम में सुधार के निर्देश दिये। जिले में पानी की कमी न हो इसके लिए जल आवर्धन, संग्रहण करने को आदेशित किया गया। सीएमओ शाहपुर को निर्देशित किया गया कि पात्र हितग्राहियों को पट्टे सर्वे उपरांत शीघ्रता से प्रदान किये जाये।
जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में पेंशन के कितने लंबित प्रकरण है एवं उसका शीघ्रता से निराकरण करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जिले के दोनो विकासखण्डों में पेंशन एवं बीपीएल के लिये शिविर का आयोजन करें तथा ऐसे विषय जो बुरहानपुर जिले के विकास के लिए अतिआवश्यक है। उनकी सूची तैयार कर शीघ्रता से प्रस्तुत करें। जिले की शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के प्रत्येक स्कूल, शिक्षा केन्द्र में फर्नीचर, पीने का पानी, शौचालय, बिजली एवं जिन स्कूलों में भवनों की स्थिति जर्जर है उनकी शीघ्रता से मरम्मत करवाये। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक हो यह सुनिश्चित करें।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिले की स्वास्थ्य स्थिति पर चर्चा की। गत दिनों में घटित हुई सड़क प्रसव मुद्दे पर दुख जाहिर करते हुए जांच के निर्देश दिये एवं दोषी पर कार्यवाही की जाये। जिले में डॉक्टर्स की कमी पूरी की जायेगी। सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले के वे रिटायर डॉक्टर्स जो अपने कार्य में अव्वल है उनसे चर्चा कर मुझें प्रस्ताव भेजे। मंत्री श्री सिलावट ने बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए दोनो विकासखण्डों के लिए 1-1 एम्बलेंस देने की बात कही। सीएमएचओ को निर्देश दिये कि समय-समय पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिविर स्वास्थ्य शिविर लगवाये।
बैठक में बिजली कटौती के मुद्दे पर चर्चा करते हुए मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि किसी भी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं की जाये। उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव का एक व्यक्ति बिजली बिल नहीं भरता है तो उस व्यक्ति को छोड़कर सारे गांव की बिजली कटौती नहीं की जाये। यदि बिजली कटौती की जा रही है तो विद्युत विभाग द्वारा उसका कारण जनहित में जारी किया जाये। बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलें, खाद्य पदार्थो में मिलावटों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये, संबंधित व्यक्ति को समय पर मुआवजा मिलें, जिले में जलसंसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित हो एवं जिले का कोई भी नागरिक स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह को निर्देश दिये कि रासुका मामलों में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें एवं जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखे। बैठक में मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अगली बैठक में, इस बैठक में मेरे द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन हो यह सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक में विधायक बुरहानपुर श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमती सुमित्रा कास्डेकर तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।