बुधवार, 25 सितंबर 2019

भोपाल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; 9 युवतियां और 11 युवक पकड़ाए, बाहर से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल

भोपाल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; 9 युवतियां और 11 युवक पकड़ाए, बाहर से बुलाई जाती थीं कॉलगर्ल





 भोपाल- मध्यप्रदेश राज्य में देह व्यापार तेज़ी से पैर पसार रहा है। एक के बाद एक लगातार जिस्मफरोशी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को राजधानी भोपाल में एक बार फिर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी के कोलार इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दानिश कुंज में चल रहे सेक्स रैकेट में 9 युवतियां और 11 युवकों को पकड़ा है। इनमें से कई युवतियां दूसरे राज्य की बताई जा रही हैं।





एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया है कि इनके भी तार हनीट्रैप मामले से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल में डीआईजी के निर्देश के बाद पुलिस अलग अलग जगह पर छापामार कार्रवाई कर रही है। कोलार इलाके से लंबे समय से जिस्फरोशी की शिकायतें मिल रही थीं।


पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गोपनीय रूप से दानिश कुंज इलाके के मकान की सर्चिंग की, जिसमें जिस्मफरोशी के के बड़े मामले का खुलासा हुआ है। इसकी संचालिका युवती ने पुलिस को बताया कि इसमें हमें अच्छा खासा पैसा मिलता है, इसलिए वह इस धंधे में आईं।

क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि उक्त मकान में अंजान महिलाओं का आना जाना है। यहां पुरुषों की भी गतिविधियां अधिक हैं। पड़ोसियों को बताया गया था कि घर में कोई कार्यक्रम चल रहा है। इसलिए लोगों का आना जाना लगा रहता है। लेकिन क्राइम ब्रांच ने जब छापामार कार्रवाई की तो सच सामने आ गया। यहां देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने घर में दबिश दी जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में पुरूष और महिलाएं अलग अलग कमरों में मिले। गिरफ्तारकॉलगर्ल को बाहर से बुलाया जाता था। इसमें भोपाल समेत मुंबई, नागपुर और बैतूल से भी युवतियां बुलाई जाती थीं।


Manjur Mansuri




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...