सोमवार, 23 सितंबर 2019

देड़तलाई के चौकीदार हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

देड़तलाई के चौकीदार हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



 बुरहानपुर-  खकनार थाना क्षेत्रातर्गत देड़तलाई के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कल देड़तलाई के पेट्रोल पंप के पास लक्ष्मी हार्डवेयर की दुकान के कारोबारी जितेन चौकसे के यहां चौकीदार के रूप में कार्यरत हरचंद पिता गांजा कोरूकू का का अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से गला रेत कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे में ही कत्ल के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिला पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के पत्रकार वार्ता में बताया कि हरचंद पिता गांजा कोरूकू ग्राम देड़तलाई में रात्रि में चौकीदार काम करता था शनिवार शाम को 7:00 बजे प्रतिदिन के तरह चौकीदारी करने आया और दुकान के पास स्थित टपरी में  खटिया लगाकर रात में वहीं चौकीदारी कर रहा था। लेकिन दुकान मालिक  जितेन्द्र चौकसे ने सुबह आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर टपरी में जाकर देखा तो हरचंद खून से लथपथ पड़ा था। जिसकी सूचना खकनार थाने में दी और बताया कि रात्रि 8:00 बजे हरचंद का किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था पुलिस ने तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 302 भादवी का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी।



मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री अजयसिंह एपीओपी नेपानगर श्री एस आर सेंगर, थाना प्रभारी खकनार श्री के पी धुर्वे पहुंचे एफएसएल अधिकारी श्री राजेश ठाकुर भी डॉग के साथ मौके पर आए घटना का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया ।पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तरानेकर को निर्देशित करते हुए एसडीओपी एवं मौके पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया टीम द्वारा तलाशी के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि रात के समय करीब 8:15 बजे चौकीदार का अज्ञात दो व्यक्तियों से पेशाब करने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस बिंदु पर टीम द्वारा अज्ञात दो व्यक्तियों सोनू पिता लालू काजले जाती कोरकू निवासी परेठा, राहुल पिता रमेश महाजन जाति फुल माली निवासी रास्तीपुरा बुरहानपुर के रूप में पहचान हुई। जिनसे पूछताछ करने पर हत्या करना स्वीकार किया गया । 22 सितंबर को अभियुक्त खकनार से खंडवा मोटरसाइकिल से जा रहे थे रात्रि करीब 8:15 बजे देड़तलाई खंडवा रोड पर पेट्रोल के पास लक्ष्मी हार्डवेयर की दुकान के  चौकीदार हरचंद कि टपरी जहाँ  वह सोता था। उसके बगल में अभियुक्त राहुल महाजन के पेशाब कर रहा था। जहां चौकीदार द्वारा मना करने पर गाली गुप्तार कि जिससे चौकीदार ने लकड़ी से राहुल की पिटाई कर दी। आरोपी वापस चले गए उसके बाद करीब 1:30 बजे रात्रि को टपरी पर पहुंचे और चौकीदार का मुंह कपड़े से दबा कर बेहोश कर दिया ।और दराते से अभियुक्त सोनू द्वारा गले में कई वार कर उसकी हत्या कर दी ।अभियुक्त सोनू काजले मृतक हरचंद के पड़ोस में ही रहता है जो कि करीब 6 महीने से अपनी ससुराल परेठा रहने चला गया है। जो कि मृतक हरचंद पर जादू टोना करने का संदेह करता था जिस कारण पूर्व से ही रंजिश रखता था एवं उस रात्रि में भी अपने साथी राहुल महाजन के साथ मारपीट करने से  टपरी पर आकर बातचीत की और विवाद पर दोनों ने चौकीदार हरचंद की हत्या कर दी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जिला पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी नेपानगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केपी धुर्वे SI राकेश चौधरी,SI, सचिंद्र पाल सिंह सेंधव,SI पूजा मोरे, ASI सखाराम पगारे, प्रधान आरक्षक शैलेश पाल ,प्रधान आरक्षक अजेश जायसवाल, प्रधान आरक्षक अशोक चौहान साइबर सेल प्रधान आरक्षक राजेंद्र बागुल, आरक्षक सुखलाल डाबर, आरक्षक गजेन्द्र रावत, आरक्षक संदीप कास्ड़े, आरक्षक मोहम्मद इकबाल ,आरक्षक संजय आर दुर्गेश, आरक्षक महेंद्र यादव, आरक्षक आर प्रताप यादव की इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही पुलिस अधीक्षक द्वारा अंधे कत्ल का 12 घंटे में पर्दाफाश करने वाली टीम को नगद इनाम देने की घोषणा भी की गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...