मंगलवार, 17 सितंबर 2019

डेढ़ साल से गाँव में बिजली बंद फिर भी बिजली विभाग भेज दिये बील

डेढ़ साल से गाँव में बिजली बंद फिर भी बिजली विभाग भेज दिये बील



खकनार- आदिवासी विकासखंड के क्षेत्र के ग्राम धाबा के तीन कोनिया फालिया में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है करीब डेड वर्ष पहले ठेकेदार द्वारा बिजली के पोल तो गाड़ दिए लेकिन ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध नहीं कराई। आपको जानकारी दे दे की ग्राम धाबा से 1 किलोमीटर दूरी पर जंगल के किनारे बसा है तीन कोनिया वे कुंडिया नाला फालिया  यहां पर 30 से 40 परिवार निवास करते हैं लेकिन अभी तक इन परिवारों  के घरों में बिजली नहीं पहुँच   पाई है वहीं ठेकेदार वे बिजली विभाग के द्वारा इन गरीब आदिवासियों के घरों में बिजली के मीटर लगा दिए हैं और ग्रामीणों को बिजली बिल भी दिया जा रहा है  ग्रामीण दिनेश नारसिग केसरिया रेमुला  सिगदार केसरिया  हीरालाल रेमला धनसिंग नारसिग  दुर्गा भिलाला जब हमने इस संबंध में बिजली विभाग में जाकर पूछा कि हमारे यहां तो  बिजली करीब डेढ़ वर्ष से बंद है तो यह बिल कैसे आया वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि आपने हेकडे डालकर बिजली जलाई है इसलिए आपका यह बिल आया है पहले आप बिजली बिल  का भुगतान करो उसके बाद आपकी बिजली चालू होंगी



 ग्राम पंचायत धाबा  के सरपंच का कहना है की बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा लापरवाही की गई है जिसके कारण ग्रामवासियों के घरों में बिजली नहीं जल रही है ।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ साल से तो बिजली बंद है केवल  बिजली के खंभे ही तो हमारे  आंगन में बिजली विभाग द्वारा गाडे गए हैं जब बिजली ही नहीं जली तो हम बिल कहां से भरे ग्रामीणों ने  यह मांग की है कि  हमारे घरों की बिजली जल्दी से चालू करें अन्यथा हम इस संबंध में जिला कलेक्टर को शिकायत करेंगे


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...