हरदा में बहेगी फिर से भक्ति की गंगा ,पूज्या कृष्ण प्रिया जी के दर्शन के लिए उमड़ेगा सैलाब
हरदा । श्रीमद् भागवत कथा का विशाल आयोजन हरदा मे आयोजित किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में अटूट लगाव और प्रेम रखने वाले पूज्या कृष्ण प्रिया जी के दर्शन के लिए पहुचेंगे । पूज्या कृष्णप्रिया जी को हरदा से बहुत ही लगाव रहा है क्योंकि यहां पर बचपन से ही प्रर्वचन करते आ रही है यहां के लोगों का अटूट प्रेम और श्रद्धा है, उनके प्रेम का कारण हरदा को ह्रदय नगरी कहा जाता है लेकिन वाकई यह नगरी बचपन से कृष्ण प्रिया जी के ह्रदय के करीब रही, हरदा नगरी से विशेष लगाव 1 से 7 अक्टूबर नवरात्रि में पूज्या कृष्ण प्रिया जी करेंगे श्रीमद् भागवत कथा का वाचन जिसे श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचेंगे हरदा के भक्तों को भी है पूज्या कृष्ण प्रिया जी की कथा का प्रतीक्षा 7 वर्ष की आयु से कथा का वाचन कर रहे पूज्या कृष्णप्रिया जी भारत ही नहीं अपितु विश्व भर में कथा का वाचन करते हैं जिन्हें श्रवण कर कर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं उनके भजनों की स्वर लहरियों पर झूम उठते हैं हजारों भक्त उनकी कथा शैली बड़ी सहज और मधुर है उनके समझा ने का तरीका लोगों के ह्रदय में उतरता है वह आज की आधुनिकता के साथ-साथ कथा को जीवन मे जोड़कर कैसे अपने जीवन को धन्य बनाया जा सकता है,कथाके माध्यम से समाज की कई कुरूतियोंको दूर करने के लिए भी पूज्या करवाती संकल्प को जोड़ते हैं अपने जीवन में आचरण कर सके उस प्रकार से कथा को शास्त्री विधि से समझाती , कथा में आते हैं हजारों की संख्या में युवा श्रद्धालु, कथा का वैज्ञानिक करण से देते हैं उदाहरण भागवत कथा गीता के माध्यम से देश-विदेश में धर्म की प्रभावना करने वाले वृंदावन की युवा संत कृष्ण प्रिया जी आदिवासी क्षेत्रों में भी करें करेंगे भ्रमण आदिवासी क्षेत्रों से हैं उन्हें घनिष्ठ लगाव चैन बिहारी आश्रय फाउंडेशन के द्वारा इस बार कुछ सेवा प्रकल्प खोलने की भी तैयारी रहेगी ।
हरदा से मुईन अख्तर खान की रिपोर्ट