शनिवार, 21 सितंबर 2019

हेयरस्टाइल पर मातापिता की ड़ाट से घबराकर भागा बालक , टिकट निरीक्षक ने संदेह पर पकड़कर पहुचाया घर

हेयरस्टाइल पर मातापिता की ड़ाट से घबराकर भागा बालक , टिकट निरीक्षक ने संदेह पर पकड़कर पहुचाया घर



खण्ड़वा । ट्रेन नम्बर 19063 उधना वाराणसी एक्सप्रेस भुसावल स्टेशन से निकली तब खण्डवा के दो टिकट निरीक्षक  अनिल सोनी और आर पी राम उसमें टिकिट चेकिंग के लिए सवार हो गए। चेकिंग के दौरान  सोनी जी को एक नाबालिग लड़का जो गुमसुम अकेला बैठा था, नजर आया। उसके पास कोई  टिकट भी नहीं था। सोनी जी के साथ आर पी राम साहब भी थे। दोनों ने बालक से प्रेम से पूछताछ की । संदेह होने पर पता चला बालक आजमगढ़ (उत्तरप्रदेश) का रहनेवाला है और घर से बिना बताए निकल गया है। उस बालक को विश्वास में लेकर दोनों टिकट निरीक्षकों ने उससे उसके घर का मोबाइल फोन नम्बर लिया और उसके पिताजी श्री जकरुल्ला शेख से बात की। उन्होंने बताया कि ये लड़का अजहर उम्र 13 वर्ष है और वे सरायमीर जिला आजमगढ़ रहते हैं । लड़का घर से भाग गया है। और वे उसे आसपास ढूंढ रहे हैं। आप कृपया उसे अपने पास रखें , मेरे रिश्तेदार जलगाँव में रहते हैं, मैं उन्हें भेजता हूँ। 


उस बालक को लेकर जब खण्डवा ले आये तब दोनों टिकट निरीक्षक श्री अनिल सोनी और आर पी राम ने उससे प्रेमपूर्वक बातें कर  काउंसलिंग की । बालक अजहर ने बताया कि उसके पिता कतर (विदेश) में नौकरी करते है। दो वर्ष  बाद वे अभी कुछ दिन के लिए घर आये हैं। मेरी मॉडर्न हेयरस्टाइल देखकर वे भड़क गए और मुझे खूब डांटते रहते हैं। इसी वजह से मैं गुस्से में आकर घर छोड़कर गोदान एक्सप्रेस में बैठकर मुम्बई के लिए निकल पड़ा। ट्रेन में एक अंकल ने मुझे बगैर किसी पहचान के मुंबई जाने पर होने वाली परेशानियों के बारे में बताया और घर जाने की सलाह दी। इस पर मैं सुबह भुसावल में उतर गया और इस ट्रेन में बैठकर घर जा रहा था।


ये सब सुनकर दोनों टिकट निरीक्षकों ने  बालक को समझाया और उसके घर परिवार रिश्तेदार कितने परेशान हो रहे हैं, सब बताया । चूँकि बालक सुबह से भूखा था अतः उसे रेल रेस्टोरेंट में भोजन करवाया। 


इस बालक अजहर के रिश्तेदार जो जलगाँव रहते हैं, वे बुआ तंजीला बेगम और फूफा लाइक खान हैं। मोहतरमा तंजीला बेगम ने फोन पर बताया कि खण्डवा में उनके रिश्तेदार शाहरुख़ भाई रहते हैं, उनके साथ आप अजहर को जलगाँव भेज दीजिये। 


बाद में शाहरुख भाई आये और मुख्य टिकट निरीक्षक (स्टेशन), खण्डवा श्री डी एन रजक जी की उपस्थिति में बालक को लेकर कुशीनगर एक्सप्रेस से जलगाँव के लिए रवाना हो गए।


इस तरह एक नाबालिग बच्चा गुम होने और गलत हाथों में जाने से बच गया। 
सम्पूर्ण घटनाक्रम में रेल के अधिकारियों की महती भूमिका रही जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सजगता, सतर्कता और जवाबदेही से समाज सेवा भी की।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...