मंगलवार, 17 सितंबर 2019

जानिए ? हरदा जिले में वर्तमान वर्षा की स्थिति

 


 


 जानिए ? हरदा जिले में वर्तमान वर्षा की स्थिति


हरदा -जिले  में चालू मानसून मौसम के दौरान गत एक जून से अब तक 1693.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष की इसी अवधि की औसत वर्षा 702.6 मि.मी. है। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अभी तक हरदा में 1658.6 (गत वर्ष 757.0) मि.मी., टिमरनी में 2123.4 (गत वर्ष 692.8) मि.मी., खिरकिया में 1299.1 मि.मी. (गत वर्ष 658.2) मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की सामान्य वर्षा 1261.7 मि.मी. है। पिछले 24 घंटों में हरदा में 33.0 मि.मी., टिमरनी में 30.0 मि.मी., खिरकिया में 27.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...