जानिए जिले में अब तक कितनी 1183.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई
बुरहानपुर - अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2019 से अब तक औसत 1183.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। विदित हो कि जिले के बुरहानपुर तहसील में 1178.7 मिमी, नेपानगर में 1123.0 तथा खकनार में 1248.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 828.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई थी, जिसमें बुरहानपुर तहसील में 736.7, नेपानगर में 1026.0 तथा खकनार में 723.1 मिमी वर्षा शामिल है।