जानिए कहां ? बाईक सवार की उफनते हुऐ नाले में बाल बाल बची जान
बुरहानपुर /खकनार -(रमेश इंगले) मंगलवार को शाम खकनार क्षेत्र के जामुन नाला पर बाढ़ आ जाने से बाइक सवार जब नाला पार कर रहा तो अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से बाइक सवार नाले में जा गिरा बड़ी मुश्किल से बाइक सवार ने अपनी जान बचाई और उफनते हुए नाले से बाहर आया वही यह घटना देख रहे ग्रामीणों ने बताया कि आज खकनार क्षेत्र के ग्राम धाबा के जंगल में जोरो से बारिश होने के कारण यह नाले में बाढ़ आ गई वहीं इससे पहले भी इस नाले पर कई बार बाढ़ आ चुकी है क्षेत्र के ग्रामीण कई दिनों से इस नाले पर ऊंचा पुल बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन इस संबंध में जिम्मेदार लोग वे प्रशासन का ध्यान नहीं है।
आपको जानकारी दे दे की इस नाले पर से रोजाना ग्रामीण वे मजदूर स्कूली छात्र किसान गुजरते हैं लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है ग्रामीणों ने यह मांग की है कि इस नाले पर ऊंचा पुल बनाया जाए ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में तकलीफ से निजात मिले।