जानिए कहाँ ? जनपद सीईओ की कार्यप्रणाली से रूष्ठ पत्रकारों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
हरदा से मुईन अख्तर खान
टिमरनी। मंगलवार दोपहर जनपद पंचायत सभागृह में साधारण सभा बैठक का आयोजन रखा गया था बैठक में जनपद निधि में आवंटित राशि का बंटवारा किया जाना था इसी दौरान बैठक में सभी सदस्य सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए। सभी विभागों की समीक्षा की गई । इसी दौरान बैठक का कवरेज करने मीडिया कर्मी पहुंचे तो जनपद सीईओ वृंदावन मीणा ने बैठक में पहुंचे मीडियाकर्मियों को कवरेज करने से मना कर दिया। मीडिया कर्मी द्वारा जब ना बैठने एवं कवरेज ना करने का कारण पूछा गया तो जनपद सीईओ ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों के पिछले हिस्से में उन्हें बिठा दिया और बैठक को रोक दिया गया और मीडिया कर्मियों की फोटो खींचकर बैठक रोक दी। यह देख मीडिया कर्मि उठ कर बाहर चले गए। कुछ देर बाद सीईओ की सूचना पर पुलिस जनपद परिसर में पहुंची।
एसडीएम को ज्ञापन कलेक्टर को किया मौखिक सूचित
टिमरनी के सभी मीडिया कर्मी द्वारा बैठक से बाहर आने के बाद एसडीएम टिमरनी अंकिता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा और कलेक्टर को एवं जिला पंचायत सीईओ को मौखिक रूप से शिकायत की गई । एसडीएम द्वारा कहा गया कि हम इसकी जांच करवाते हैं और कार्यवाही की जाएगी।
जनप्रतिनिधि भी आए मीडिया के पक्ष में
इसके दौरान एसडीएम अंकिता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपते मीडियाकर्मियों के साथ जनपद पंचायत टिमरनी के जनपद सदस्य भी मीडिया का पक्ष लेते हुए नजर आए और कहा कि जनपद पंचायत सीईओ की कार्यशैली ठीक नहीं है जो इस प्रकार से मीडिया कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे है ।
ज्ञापन सौंपते टिमरनी से पत्रकार योगेश तिवारी संदीप अग्रवाल मुकेश शांडिल्य, प्रमोद बर्थडे राहुल जोशी दीपक यादव अतुल कुशवाहा राजीव साबू,राहुल जाट ,अभिषेक दमाड़े अमित बिल्ले अतुल कनेरिया संजय अग्रवाल निलेश गौर निलेश राठौड़ सहित अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे।