मंगलवार, 24 सितंबर 2019

जिले में धड़ल्ले से चल रहै अवैध ट्रेक्टर-ट्राली को रोकने बाबत ज्ञापन

जिले में धड़ल्ले से चल रहै अवैध ट्रेक्टर-ट्राली को रोकने बाबत ज्ञापन


बुरहानपुर। उक्त संदर्भ में एक ज्ञापन देते हुए आज अजय उदासीन ने जन सुनवाई में जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चलने वाली ट्रेक्टर ट्रालिओ पर रोक लगे।
ज्ञात हो कि जिले में दिन रात सतत रूप से  ट्रालिया दौड़ती रहती है,जिनमे से 90 प्रतिशत वो ट्रेक्टर ट्रालिया है जो कृषि कार्य के नाम पर हो कर उनका उपयोग कमर्शियल कार्य मे किया जा रहा है,जिससे उन्हें तो कमाई हो रही है किंतु शासन को भारी राजस्व की हानि हो रही है।
अतः परिवहन विभाग एवं ट्राफिक विभाग मिलकर इन अवैधानिक रूप से चलने वाली ट्रालियों पर सख्ती से कार्यवाही करें, ओर जो इन कामो में लिप्त पाए जाए उसे कमर्शियल में परिवर्तित कर उनसे समस्त टेक्स की वसूली हो जिससे शासन को आय तो होगी ही साथ ही इन अवैध कार्य कर रहे लोगो के लाइसेंस,बीमा आदि की भी जांच हो जाएगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...