मंगलवार, 17 सितंबर 2019

कड़कनाथ मुर्गा और दूध अब अलग-अलग पार्लर में बिकेगा 

कड़कनाथ मुर्गा और दूध अब अलग-अलग पार्लर में बिकेगा 


भोपाल में एक ही पार्लर से कड़कनाथ मुर्गे का मांस और गाय का दूध बेचे जाने पर उठे विवाद के बाद कमलनाथ सरकार का फैसला आ गया है. अब राज्य में कड़कनाथ मुर्गे का मांस और दूध को अलग-अलग पार्लर से बेचा जाएगा. दरअसल, मध्यप्रदेश राज्य पशुधन और कुक्कुट विकास निगम ने भोपाल में दफ्तर के बाहर कड़कनाथ मीट पार्लर खोला है और साथ वाले काउंटर से गाय का दूध भी बेचा जा रहा है. इन दोनों पार्लर के बीच एक पार्टिशन है.


बीजेपी विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने एक ही व्यक्ति द्वारा कड़कनाथ मुर्गे का मांस और गाय का दूध बेचे जाने पर आपत्ति उठाई थी और सीएम कमलनाथ को पत्र लिख मांस और दूध पार्लर के बीच दूरी बनाने की अपील की थी, जिसे कमलनाथ सरकार ने मान लिया है. सरकार ने फैसला किया है कि मध्यप्रदेश में आगे बनने वाले इस तरह से पार्लर में ना केवल दूरी रहेगी बल्कि कड़कनाथ मुर्गे का मांस और दूध अलग-अलग पार्लर से बेचा जाएगा.


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...