कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी, अस्पताल, छात्रावास व स्कूल देखे, निर्माण कार्यो का लिया जायजा
खण्डवा । कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बुधवार को पंधाना विकासखण्ड के ग्राम गोराडि़या, राजगढ़, घाटाखेड़ी, दीवाल ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान इन गांवों में संचालित शासकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावास व अस्पतालों का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, पंधाना एसडीएम श्रीमती हेमलता सोलंकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान व जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना स्थित नवोदय विद्यालय का दौरा कर वहां बच्चों की भोजन शाला व बच्चों के आवास कक्ष देखे। उन्होंने विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। ग्राम गोराडिया में उन्होंने नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भवन की छत में सीलन देखकर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने वाटर प्रूफिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने माध्यमिक विद्यालय गोराडिया का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिसर में स्थित किचन शेड में तैयार किए जा रहे भोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन निर्धारित मैन्यू अनुसार न पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने दिए। विद्यालय परिसर में स्थित प्रधान पाठक कक्ष अनुपयोगी पड़ा है, जबकि किचन शेड की छत क्षतिग्रस्त है, अतः उन्होंने निर्देश दिए कि किचन शेड की छत की मरम्मत कराई जाये और प्रधान पाठक कक्ष का उपयोग डायनिंग हॉल के रूप में बच्चों के मध्यान्ह भोजन के दौरान किया जा सकता है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने आंगनवाड़ी केन्द्र गोराडिया का भी निरीक्षण किया। जहां महिलाओं ने रोजगार के अवसरों की मांग की, जिस पर उन्होंने गांव में रोजगार गारंटी योजना के निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम घाटाखेड़ी में निर्माणाधीन गौशाला का कार्य देखा तथा कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घाटाखेड़ी में आंगनवाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिसर में बने अनुपयोगी जीर्णशीर्ण पुराने भवनों को गिराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम घाटाखेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर का भी निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने राजगढ़ दीवाल के छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए छात्रावास भवन की दूसरी मंजिल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य कराने के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने ग्राम दीवाल में श्री टीकाराम धोपे का निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का कार्य भी देखा। उन्होंने पंधाना के महाविद्यालय को नवनिर्मित शासकीय महाविद्यालय भवन में शिफ्ट कराकर अध्यापन कार्य एक सप्ताह में प्रारंभ कराने के निर्देश प्राचार्य को दिए।
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पंधाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित मरीजों से चर्चा कर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सालय परिसर में रोगी कल्याण समिति व अन्य मदो से अतिरिक्त कक्ष निर्मित कराने के लिए एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी ने इस दौरान बताया कि अस्पताल में स्वीकृत पलंग की संख्या कम है, जबकि मरीजों की संख्या बहुत अधिक होती है, जिससे कि अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता है। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने उत्कृष्ट उ.मा.वि. पंधाना का भी निरीक्षण किया तथा पुराने व अनुपयोगी सामान को राइटआफ करने तथा जीर्णशीर्ण भवनों को गिराने की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए।