केन्द्र सरकार ने, एमपी सरकार को किया सम्मानितदेश में प्रदेश प्रथम, प्रदेश को मिला नेशनल वाटर मिशन का अवार्ड
प्रदेश की तरफ से केंद्रीय मंत्री शेखावत से आईएएस राजे ने प्राप्त किया अवार्ड
भोपाल/नई दिल्ली ।(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242) केन्द्र सरकार के द्वारा पानी बचाने के लिए (जल संरक्षण के लिए) शुरू की योजना नेशनल वाटर मिशन के तहत देश के सभी राज्यों में, सबसे उत्कृष्ट कार्य करने पर 25 सितंबर को केन्द्र सरकार के द्वारा दिल्ली में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश को प्रथम अवार्ड से सम्मानित किया गया है । केंद्रीय मंत्री शेखावत से आईएएस राजे ने प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में अवार्ड प्राप्त किया।
मध्यप्रदेश के ईपको (इन्वायरमेंट पोल्यूशन कोर्डिनेशन आर्गनाइज़ेशन) के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे (IAS) को केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अवार्ड से सम्मानित किया । देश के सभी राज्यों में से मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है । आईएएस राजे उन अधिकारियों में गिने जाते है, जो सख़्ती और ईमानदारी से शासकीय योजनाओं को लागू करवाने के साथ समय पर पूर्ण करवाने की क्षमता रखते है । राजे को चुपचाप और गम्भीरता से काम करने वाला अधिकारी माना जाता है । सरकार ने जिस विभाग में भी राजे को पदस्थ किया उन्होंने वहा की कई व्यवस्थाओं में सुधार किया।