खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई में चौकीदार की धारदार हथियार से अज्ञात हमलावरों ने की हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
बुरहानपुर- जानकारी के अनुसार खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देडतलाई में स्थित हार्डवेयर दुकान लक्ष्मी स्टील में चौकीदार के रूप में कार्यरत हरचंद पिता गांजा निवासी देड़तलाई कार्य करता था।बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला दिखाई पड़ता है । सुबह दुकान खोलने पर मालिक जीतेन्द्र चौकसे ने देखते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुॅच कर जांच में जुटी। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड से भी जांच की गई पर फिलहाल हत्या के सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी । खकनार पुलिस ने मर्ग कायम कर हत्या के विभिन्न पहलुओं पर जाँच शुरू कर दी है ।
जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं मर्ग कायम कर विभिन्न पहलू पर जांच प्रारंभ कर दी ।
थाना प्रभारी खकनार
के पी धुर्वे