मंगलवार, 17 सितंबर 2019

खण्डवा जिले में मक्का की फसल को चट कर रही इल्लियां  

खण्डवा जिले में मक्का की फसल को चट कर रही इल्लियां



मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में मूसलाधार बारिश किसानों के लिए मुसीबतो की बारिश  साबित हो रही है  , इसके चलते जिले में बड़े पैमाने पर  लगाई गई मक्का की फसल को इल्लियां चट कर रही है इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है वे राहत के लिए अब सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं 
 जिले में लगातार  जारी भारी बारिश थमने का नाम नही ले रही है इसके चलते मक्का की फसलों पर इल्लियों ने हमला बोल दिया है इनसे निपटने के लिए किसान भारी बारिश में कोई जतन नही कर पा रहे है इल्लियां हजारों एकड़ में खड़ी मक्का की फसल चट कर रही है इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है उनकी आर्थिक कमर टूट गई है फसल की लागत निकलना भी उनके लिए मुश्किल हो रहा है 
विओ - किसानों की मुसीबतों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र खण्डवा के वैज्ञानिक भी सक्रिय हो गए वे जमीनी हकीकत देखने किसानों के खेत पहुच गए उन्होंने किसानों को प्रकाश प्रपंच का उपयोग करने की सलाह दी 
 किसानों को इल्लियों के प्रकोप से बचाने के लिए कृषि महकमा भी सक्रिय हुआ इस सिलसिले में उपसंचालक कृषि आर एस गुप्ता ने बताया कि जिले में 45 हजार हेक्टेयर से ज्यादा रकबे में मक्का लगाई गई है इन पर दो तरह की इल्लियों का हमला जारी है ये इल्लियां 3 हजार हेक्टेयर से में लगी मक्का की फसल चट कर गई है उन्होंने किसानों इनसे बचने के अहम सलाह दी है । 


खण्डवा मध्यप्रदेश से संजय चौबे की रिपोर्ट 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...