गुरुवार, 19 सितंबर 2019

कृषि व राजस्व अधिकारी फसल क्षति का सर्वे कर 3 दिन में रिपोर्ट दें कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पुनासा की बैठक में दिए निर्देश

कृषि व राजस्व अधिकारी फसल क्षति का सर्वे कर 3 दिन में रिपोर्ट दें
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने पुनासा की बैठक में दिए निर्देश
खण्डवा - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को पुनासा क्षेत्र के लगभग 1 दर्जन से अधिक ग्रामों का भ्रमण करने के बाद पुनासा तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व, कृषि व सहकारिता विभाग के तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि सभी ग्रामों के पटवारी सुबह 7 बजे से रात के 7 बजे तक अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों में ही रूककर किसानों की फसल क्षति का सर्वे कर जानकारी संकलित करें तथा सुनिश्चित करें कि 3 दिवस में सभी ग्रामों की जानकारी एकत्र हो जायें, ताकि फसल क्षति अनुसार किसानों को बीमा कम्पनी व राजस्व पुस्तक परिपत्र के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप राहत राशि दिलाने की कार्यवाही की जा सकें। 
बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एसडीएम व तहसीलदार पुनासा को निर्देश दिए कि हर गांव में दो दल बनाकर सर्वे कराया जाये, जिसमें से एक दल बीमित फसल की जानकारी संकलित करें तथा दूसरा दल ऐसी फसल की जानकारी का सर्वे करें जिसका फसल बीमा किसानों ने नही कराया है। उन्होंने बैठक में कहा कि किसानों को समझाए कि वे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर अपनी फसल क्षति की जानकारी नोट करायें। यदि टोल फ्री नम्बर पर कोई रिस्पोंस नही मिलता है, तो पटवारी अपने समक्ष फसल बीमा अभिकर्ताओं के निर्धारित मोबाइल नम्बर पर भी किसानों से फोन लगवायें और इस बात का पंचनामा भी बना लें, ताकि यह रिकार्ड रहे कि किसानों ने बीमा कम्पनी को फोन लगाया था। इस दौरान एसडीएम पुनासा, उपसंचालक कृषि, उपसंचालक पशु चिकित्सा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, उपसंचालक उद्यानिकी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...