क्या राहत कार्य में बाधा पहुंचाने मंदसौर गये शिवराज ?- उपाध्याय
इटारसी । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने आज जारी अपने बयान में बताया कि सत्ता की भूख शिवराजसिंह को इतना संवेदनहीन बना देगी, कभी कल्पना भी नहीं की थी। यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ की तत्परता से मध्यप्रदेश अब बाढ़ की विभीषिका से उबरने लगा है। प्रशासन लोगों तक अपनी पहुंच बनाकर उन्हें राहत पहुंचा रहा है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में मंदसौर में राजनैतिक रोटियां सैंककर आये पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान फिर 24 घंटे के लिए मंदसौर कलेक्टर कार्यालय को बंधक बनाने पहुंच गये हैं। भाजपा की संवदेनहीनता चरम पर है। जब सर्वाधिक अनुकूल समय है कि पूरा मंदसौर प्रशासन जनता को राहत पहुंचा सकता है, तब उनके काम में बाधा उत्पन्न करने के लिए शिवराजसिंह चौहान मंदसौर पहुंचे हैं। वे नहीं चाहते कि लोगों को समय पर राहत मिल पाये। क्योंकि उनका उद्देश्य बाढ़ पीड़ितों की मदद करना नहीं, बल्कि काँग्रेस सरकार की छवि खराब करना उद्देश्य मात्र है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केलू उपाध्याय ने चौथासंसार को बताया कि शिवराज सिंह चौहान केंद्र की भाजपा सरकार से लगातार संपर्क में हैं, वह भी सिर्फ इसलिए कि कहीं केंद्र समय रहते मध्यप्रदेश की मदद न कर दे। शिवराजसिंह चाहते हैं कि प्रदेश के नागरिकों को केंद्र द्वारा आर्थिक मदद न पहुंचायी जाये, इसलिए उन्होंने और मप्र के भाजपा के किसी भी सांसद/विधायक ने केंद्र सरकार से मदद के लिए संपर्क तक नहीं किया। इतना ही नहीं उल्टे केंद्र ने राहत राशि 312 करोड़ रूपये पिछले वर्ष और इस वर्ष को मिलाकर कम कर दी।
जबकि काँग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश की प्रतिकूल परिस्थिति में भी केंद्र की तत्कालीन काँग्रेस सरकारो से हर संभव मदद दिलाकर हमेशा उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जब काँग्रेस सरकार में केद्रीय मंत्री थे, तब प्रदेश की भाजपा सरकार उनके प्रदेश के विकास कार्य में राशि उपलब्ध कराने को लेकर प्रशंसा करते नहीं थकती थी। श्री पचौरी जब प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष थे, तब वे स्वयं अपनी ही केंद्र की काँग्रेस सरकार से अनुरोध करने के लिए कई दिनों तक भूख हड़ताल पर बैठे और तत्कालीन प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह ने न सिर्फ मदद का आश्वासन दिया, अपितु केंद्र से तत्काल सैकड़ों करोड़ रूपयों की राशि हाथों-हाथ भिजवा दी। कांग्रेस प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने अपने बयान के माध्यम से भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह नहीं चाहते कि मुआवजा राशि मिले ।
हरदा से मुईन अख्तर खान