शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवरात्र पर ATM में होगी कैश की किल्लत? बैंक अधिकारी 26 -27 को दो दिवीसीय हड़ताल पर,

 


लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, नवरात्र पर ATM में होगी कैश की किल्लत? बैंक अधिकारी 26 -27 को दो दिवीसीय हड़ताल पर,


भोपाल । 26 और 27 सितंबर को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. ये कर्मचारी 10 सरकारी बैंकों के विलय का विरोध कर रहे हैं. फिर 28 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से छुट्टी रहेगी और 29 को रविवार है.
लगातार 26 से 29 तक बैंक बंद रहने के बाद 30 सितंबर को खुलेंगे, लेकिन इस दिन भी अर्धवार्षिक समापन होने के कारण बैंकों में लेन-देन नहीं होगा. लिहाजा लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद होने से आम आदमी के साथ-साथ कारोबारियों को दिक्कतें आ सकती हैं.
पांच दिन तक लगातार बैंक बंद रहने से एटीएम पर असर पड़ सकता है. एटीएम में पैसे नहीं होने से नकदी की किल्लत बढ़ सकती है. क्योंकि एटीएम में दो दिन की नकदी क्षमता होती है. हड़ताल और फिर बैंक बंद रहने से 5 दिन तक एटीएम में नकदी नहीं डाली।


चेक क्लियर होने में लगेगा ज्यादा वक्त
अगर आप हड़ताल और बंदी के दौरान बैंक में चेक डालते हैं तो फिर क्लियर में हफ्ते भर का वक्त लग सकता है. क्योंकि 25 सितंबर को लगाया गया चेक 3 अक्टूबर तक क्लियर हो पाएगा. एक अक्टूबर को चेक क्लियर होगा और फिर 2 को गांधी जयंती की वजह से छुट्टी है. ऐसे में 3 सितंबर को खाते में पैसा आएगा ।देशभर के 18 वाणिज्यिक बैंकों के चार अधिकारी संगठनों ने आगामी 26 - 27 सितम्बर को अपनी जायज मांगों एवं सरकार की बैंकिंग विरोधी नीतियों को लेकर दो दिवसीय हडताल पर जाने का निश्चय किया है। हड़ताल में म.प्र. एव छ.ग. के लगभग 16 हजार से अधिक अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस हड़ताल से म.प्र. और छत्तीसगढ में लगभग 4 हजार से अधिक शाखाएं पूर्णत: बंद रहेगी। 





भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...