मांगों के शिघ्र निराकरण का नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया आश्वासन
बुरहानपुर। वाल्मीकि समाज की विभिन्न लंबित मांगे बेरोजगारो को निगम मे नौकरी, भूमि मालकाना हक, व अन्य मांगो को लेकर वाल्मीकि संगठन संस्थापक उमेश जंगाले के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारीयो ने संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख सचिव संजय दुबे, अपर आयुक्त श्रीमती मीनाक्षी सिंह उप संचालक निलेश दुबे, से भेंट की और मांगों का जल्द निराकरण करने का आग्रह किया। मांगो को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अधिकारीयो ने जल्द ही निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। इस दौरान संस्थापक उमेश जंगाले, उपाध्यक्ष रंजीत निधाने, शाहपुर अध्यक्ष गोविंद चावरे, व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।