मध्यप्रदेश अजाक्स की प्रांतीय संगोष्ठी संपन्न
भोपाल - मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पूना पैक्ट काला दिवस के रूप में निरूपित करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता संघ के महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने की संगोष्ठी में अनेक समाजसेवी तथा प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित हुए वक्ताओं ने पूना पैक्ट के वास्तविक स्वरूप को जानबूझकर के बदलने के लिए षड्यंत्र पूर्वक वर्ग के वर्ग के हितों पर कुठाराघात करने के लिए गांधी जी द्वारा अनशन करने के परिणामत: बाबा साहब अंबेडकर को अपनी मांग बदलने पर मजबूर किया और आज का 24 सितंबर 1932 का दिन हमारे समाज के लिए काला दिवस माना जाता है क्योंकि आरक्षित वर्ग के हितों के सवाल पर सवाल खड़े करना यह आरक्षित वर्ग के साथ कुठाराघात था जिसकी क्षति आज तक आजादी के 70 वर्षों बाद समाज को भुगतनी पड़ रही है इसलिए समाज इस पूना पैक्ट यानी पुणे समझौते का अनादर करता है संगोष्ठी में श्री सूर्यवंशी के अलावा डॉक्टर रावण वर्मा गौतम पाटिल एमसी अहिरवार विजय शंकर श्रवण बीएल धनवान घनश्याम मकोरिया राजू विचोले टीकाराम अहिरवार सत्य विजय इत्यादि लोग उपस्थित थे।