मंगलवार, 24 सितंबर 2019

मध्यप्रदेश अजाक्स की प्रांतीय संगोष्ठी संपन्न 

मध्यप्रदेश अजाक्स की प्रांतीय संगोष्ठी संपन्न 



भोपाल - मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में पूना पैक्ट काला दिवस के रूप में निरूपित करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया संगोष्ठी की अध्यक्षता संघ के महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने की संगोष्ठी में अनेक समाजसेवी तथा प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित हुए वक्ताओं ने पूना पैक्ट के वास्तविक स्वरूप को जानबूझकर के बदलने के लिए षड्यंत्र पूर्वक वर्ग के वर्ग के  हितों पर कुठाराघात करने  के लिए  गांधी जी द्वारा  अनशन करने के  परिणामत: बाबा साहब अंबेडकर को अपनी मांग बदलने पर मजबूर किया और  आज का  24 सितंबर  1932 का दिन  हमारे समाज के लिए  काला दिवस  माना जाता है  क्योंकि  आरक्षित वर्ग के हितों  के सवाल पर सवाल खड़े करना  यह  आरक्षित वर्ग के साथ कुठाराघात था  जिसकी  क्षति  आज तक  आजादी के 70 वर्षों बाद  समाज को भुगतनी पड़ रही है इसलिए  समाज  इस पूना पैक्ट यानी पुणे समझौते का अनादर करता है  संगोष्ठी में  श्री सूर्यवंशी के अलावा डॉक्टर रावण वर्मा गौतम पाटिल एमसी अहिरवार विजय शंकर श्रवण बीएल धनवान घनश्याम मकोरिया राजू विचोले टीकाराम अहिरवार सत्य विजय इत्यादि लोग उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...