महिलाएँ जब तक सशक्त नही होगी , तब तक हम अच्छे समाज का निर्माण नही कर सकते l
बुरहानपुर - महिलाओं का सशक्तिकरण एवं गुड टच बेड टच विषय पर आलमगंज स्थित सेंट टेरेसा हायर सेकन्डरी स्कूल में जायंट्स सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर के अपर जिला न्यायाधीश / सचिव श्रीमान नरेन्द्र पटेल के मुख्य आतिथ्य में , जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल के विशेष आतिथ्य में एवं अध्यक्षता जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के अध्यक्ष / पेरालिगल वोलेनटियर श्री महेंद्र जैन व् सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अभया , डॉ. अशोक गुप्ता , कैलाश अग्रवाल , रजनी गट्टानी ,आशा दलाल , की उपस्थिति में सम्पन्न हुइ l
कार्यशाला को संबोधित करते हुए सचिव / जिला अपर न्यायाधीश श्री नरेन्द्र पटेल ने कहा की महिलाये जब तक सशक्त नही होगी , तब तक हम अच्छे समाज का निर्माण नही कर सकते l महिलाओ का सशक्तिकरण ही समाज व् देश को एक नइ दिशा प्रदान कर सकता है l क्योकि महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध चिंता का विषय है और जब तक महिलाये होने वाली घटनाओ का प्रतिकार नही करेगी तब तक महिला सशक्तिकरण की बात करना सार्थक नही होगा l महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधो को जागरूक रहकर उनका प्रतिकार किया जाना चाहिए l जब तक हम इसका प्रतिकार नही करेगे तब तक सभ्य समाज का निर्माण संभव नही है l विद्यार्थियों को संबोधित किया गया की अच्छा साहित्य पढ़े और समाज में महिलाओ के विरुद्ध कही भी असम्मान जनक स्थिति देखि जाने पर उसका विरोध करे lनारी को अबला से सबला बनाना ही पड़ेगा तब ही जाकर वह घर परिवार समाज व् देश के विकास में सहयोगी बनकर एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकती है l श्री पटेल ने कहा की युवा उम्र में फेसबुक व् वाट्सअप के जरिये हम अनजान व्यक्ति से सम्पर्क करते है युवा वर्ग को बहुत सोच समझकर इसका इस्तमाल करना चाहिए क्योकि अच्छी बाते ग्रहण करना हर व्यक्ति के जीवन का मुख्य धेय्य है l श्री पटेल ने कहा की युवा वर्ग 18 वर्ष के उम्र के पश्च्यात ही लायसेंस प्राप्त कर गाडी चलाये ताकि वह विपरीत परिस्थितियों में परेशानियों का सामना करने से बच सके l
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रॉबिन दयाल ने कहा की एसे ही आयोजनों के माध्यम से सामाजिक संस्थाओ के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन कर स्कूल कोलेज एवं एसे ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर युवा वर्ग को कार्यशाला के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जाता है l कार्यशाला को संबोधित करते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ़ बुरहानपुर के अध्यक्ष / पेरालिगल वोलेनटियर महेंद्र जैन ने कहा की युवा वर्ग का सबसे अच्छा अगर कोई दोस्त है तो वह उसके माता पिता और गुरु है l इनसे हमारे जीवन में घटने वाली अच्छी और बुरी बातो को नही छुपाना चाहिए l ताकि विपरीत परिस्थिति में इनसे अच्छा मार्गदर्शन हमे और कोई नही दे सकता है l क्योकि आप जैसे युवा वर्ग से ही उम्मीद है की आप एक सभ्य समाज और देश के विकास में अहम् भूमिका का निर्वहन कर एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते है l कार्यक्रम का संचालन संस्था सदस्य रजनी गट्टानी ने किया एवं आभार सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या सिस्टर अभया ने माना l
उपरोक्त जानकरी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायायल के जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल द्वारा दी गई l