गुरुवार, 19 सितंबर 2019

फसल खराब होने से खण्डवा में महिला कृषकों ने खोला मोर्चा  

फसल खराब होने से खण्डवा में महिला कृषकों ने खोला मोर्चा  




 मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में अतिवृष्टि से जहाँ एक ओर फसले बर्बाद हो रही है वही दूसरी ओर किसानों की आर्थिक कमर भी टूट गई है बुधवार को जिले में पहली बार इसको लेकर न केवल महिला कृषकों ने मौर्चा खोला बल्कि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात भी रखी 
 जिले में जारी भीषण बारिश से विभिन्न फसले खेतो में ही दम तोड़ गई है इसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वही जिला प्रशासन ने अभी तक खेतों में जाकर नुकसानी का सर्वे भी नही किया है इससे जिले के किसान खासे नाराज हैं बुधवार को खराब फसल लेकर महिला कृषक कलेक्टोरेट पहुची उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल को सौपा इसके बाद कलेक्टर कक्ष में दो दर्जन महिला कृषकों ने कलेक्टर से खुलकर अपनी समस्याएं बताकर उनके जल्द निराकरण की गुहार लगाई ।कलेक्टर को उन्होंने पीड़ा बताते हुए कहा कि जिले में अतिवर्षा से विभिन्न फसले चौपट हो गई है इसके चलते भारी आर्थिक  नुकसान हुआ है इस सूरत में घर चलाना मुश्किल हो रहा है जल्द खेतो का सर्वे कराकर राहत दिलाए उन्होंने मांगे पूरी न होने पर 23 सितंबर को धरना देने का अल्टीमेटम भी दिया 
इस सिलसिले में कमला बाई ने बताया कि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने उनकी विभिन्न समस्यायों को गंभीरता से न केवल सुना बल्कि उनके जल्द निराकरण का भी भरोसा दिलाया । इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि महिलाएं उनसे मिली और उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया उनकी कुछ समस्याएं केंद्र, राज्य शासन और जिला प्रशासन स्तर है उनका शीघ्र  निराकरण  उनके स्तर के अनुसार किया जाएगा कलेक्टर ने महिलाओं को विभन्न शासकीय योजनाओं में सहभागिता करने के लिए भी तैयार कर लिया ।


खण्डवा मध्यप्रदेश से संजय चौबे की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...