मंगलवार, 17 सितंबर 2019

पूर्व विधायक दोगने ने कलेक्टर को लिखा पत्र शीघ्र ही बीमा व मुआवजा राशि दिलाए

पूर्व विधायक दोगने ने कलेक्टर को लिखा पत्र
शीघ्र ही बीमा व मुआवजा राशि दिलाए


हरदा । हरदा जिले में अति वर्षा (प्राकृतिक आपदा) से हुए फसल नुकसान का सर्वे कराया जाकर शीघ्र बीमा व मुआवजा राशि किसानों को दिलाए जाने हेतु हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को पत्र सौंपा गया।


एनएसयूआई जिला महासचिव गौरव सराठे के द्वारा बताया गया कि हरदा पूर्व विधायक डॉ. दोगने द्वारा हरदा कलेक्टर को सौपे गए पत्र में लेख किया गया है कि हरदा जिले में हुई अति वर्षा (प्राकृतिक आपदा) के कारण किसानों की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है। जिससे हरदा जिले के किसान अपना भरण-पोषण सहित खेती की आगे की तैयारी करने में असमर्थ है। अतः हरदा जिले में अति वर्षा (प्राकृतिक आपदा) से हुई किसानों की फसल नुकसानी का सर्वे शीघ्र कराया जाकर किसानों को शीघ्र ही बीमा व मुआवजा राशि दिलाए जाने हेतु निवेदन किया गया।


इस अवसर पर कांग्रेस सांसद प्रत्याशी रामू तेकाम, जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश पटेल, भागीरथ पटेल, महेश पटेल, राधेश्याम सिरोही, भूरेलाल बिश्नोई, प्रेमनारायण बडियार, किशनलाल कपड़िया, प्रवीण सारण, आनंद घटेला आदमपुर, गौरव सराठे साहित समस्त कांग्रेसजन उपस्थित थे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...