गुरुवार, 19 सितंबर 2019

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर सेवा सप्ताह के अन्तर्गत पुष्पक बस स्टैंड पर चलाया सफाई अभियान 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर सेवा सप्ताह के अन्तर्गत पुष्पक बस स्टैंड पर चलाया सफाई अभियान 



 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जन्म सप्ताह अंतर्गत बुरहानपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्पक बस स्टैंड पर सफाई अभियान चलाकर योगदान दिया।



इस दौरान झाड़ू लगाकर दीवारों और फर्श को पानी से साफ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती चिटनिस ने सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने कहा कि मा.मोदी जी द्वारा देश के उत्थान हेतु लिए गए संकल्पों की पूर्ति के लिए योगदान देने का प्रण लें। श्रीमती चिटनिस के साथ महापौर अनिल भोंसले, नगर निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला, जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, मुकेश शाह, चिंतामन महाजन, सँभाजीराव सगरे, रुर्देश्वर एंडोले, किशोर राठौड़, सुभाष मोरे, किशोर कामठे, श्रीमती करुणा भट्ट, मुफद्दल हूसैन, डॉ.कविता सूर्यवंशी, श्रीमती सावित्री बत्रा सहित अन्य साथियों ने सफाई अभियान में भाग लेकर अपना सहयोग दिया। श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि राष्ट्र सेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी नेता और देश के प्रधान सेवक यशवस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन पूरे देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के अंतर्गत हमारे बुरहानपुर नगर में स्वच्छता और पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। गुरुवार प्रातः पुष्पक बस स्टैंड बुरहानपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके पश्चात लालबाग पुलिस थाने में सामने रोड डिवाइडर पर पौधारोपण किया गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...