पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस बल को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के दिये निर्देश,असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी नजर
बुरहानपुर- आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जिला पुलिस बल एसएएफ एवं पीटीसी इंदौर के बल को आगामी त्यौहारों में ड्यूटी के बारे में आदेशित करते हुए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी । ऐतिहासिक बालाजी की रथयात्रा ,इच्छादेवी एवं रेणुका माता मंदिर में महिलाओं एवं पुरुषों की पृथक पृथक लाईन लगाकर सभी भक्तों को शांतिपूर्वक दर्शन करवाने की हिदायत दी है ।
जिले के सभी थानों में अतिरिक्त मोबाइल द्वारा पेट्रोलिंग की जायेगी । असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस सतत् चारों तरफ लगे कैमरों से नजर रखेगी । जिला पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से भी शांति व्यवस्था और सहयोग बनाए रखने की अपील की है । नवरात्रि पर्व में पांडालो के पास होने वाले गरबों में व्यवस्थापकों को भी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा है । शरारती तत्वों पर सख्ती से निपटने के लिए सादी वर्दी में पुलिस गश्त करती रहेगी । कानून व्यवस्था को तोड़ने वालों को बक्शा नहीं जायेगा।