शनिवार, 21 सितंबर 2019

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी कल 22 सितम्बर को निकालेंगे रैली, कर्मचारियों से रैली में आने की अपील 

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी कल 22 सितम्बर को निकालेंगे रैली, कर्मचारियों से रैली में आने की अपील 


बुरहानपुर - पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन अभियान मध्य प्रदेश के कोर कमेटी सदस्य शालिकराम चौधरी ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा सन 2005 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पेंशन के लाभ से वंचित किया गया गया था,और इससे पहले नियुक्त सभी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के समय वेतन का आधा वेतन पेंशन के रूप में प्रतिमाह सरकार द्वारा दिया जाता था । जो कि सही एवं न्याय संगत था। जिसे बदल कर केंद्र सरकार ने सन 2005 में न्यू पेंशन स्किम  में बदल दिया गया था ,  तभी से आज तक देश  के समस्त कर्मचारी संगठन मांग करते आये है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए किंतु सरकार स्वार्थ वश टालती आई है। केंद्र की एवं राज्य की सरकारें यह  कहती है कि नई पेंशन योजना बहुत अच्छी है जबकि वास्तविकता कुछ और ही है केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है,और सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारी को कितना भुगतान होना चाहिए इस बात की कोई गारंटी सरकार द्वारा नहीं ली गई है इसी के चलते असंतोष पनप रहा है और आज राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में दिल्ली में दिखी रहा है।
 समस्त कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों  पर यह आरोप लगाया है कि न्यू पेंशन स्कीम इतनी अच्छी है तो विधायकों  एवं सांसदों पर लागू क्यों नहीं किया गया है । इससे स्पष्ट होता है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार कर्मचारियों के भविष्य के प्रति गंभीर नहीं है वे शोषणकारी नीतियों को लागू  कर कर्मचारियों का नुकसान कर रही है।  
अतःदेश एवं प्रदेश के समस्त कर्मचारी संगठन मान,प्रधान मंत्रीजी एवं मान, मुख्यमंत्रीजी से मांग करते  है कि पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों को लाभ दिया जाए और न्यू पेंशन स्कीम को बंद किया जाए।
उक्त रैली को सफल बनाने की अपील  शालिकराम चौधरी नंदकिशोर मोरे विजय महाजन,दीपक डोले,केतन तारे,स्वप्निल महाजन संतोष निंभोरे,किशोर जाधव, अशोक कुशवाहा अशोक कुशवाहा, रूपेश जोशी ,अनुराग बिले ,विकास जाधव, बलीराम चौधरी,  शैलेन्द्र महाजन,  संजय  किटकुल, प्रवीण इगले,महेश वर्मा, गणेश सोनेकर, अनिल महाजन, अब्दुल सत्तार,शिवलाल पाल, जयराम निराले, राकेश धर्वे,शालिक़ चौधरी आदि ने की। 
     रैली हेतु दोपहर 12 बजे सावित्रीबाई फुले स्कूल में जमा होंगे ,  जो दोपहर 01बजे प्रारम्भ होकर दोपहर 02 बजे तहसील कार्यालय में पहुँचकर महामहिम राष्ट्रपति माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के नाम  अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदय जी को  ज्ञापन प्रेषित कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे । पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी दिनों में मजबूरन आंदोलन किया जाएगा। पूर्व में स्थानीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी को भी माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के नाम ज्ञापन प्रेषित कर उन से अनुरोध किया गया था कि  पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु वे अपना पक्ष कर्मचारियों के हित में रखे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...