रक्तदान कर मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
जिला चिकित्सालय में बनेगा अटल नेत्र बैंक
हरदा से मुईन अख्तर खान
हरदा/-भाजपा के शिखर पुरुष, महानायक, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 69 वां जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा, भाजपा नगरमण्डल हरदा, भाजयुमो जिला हरदा द्वारा सेवा सप्ताह के रूपमें मनाया जा रहा है ।तय कार्यक्रम के अनुसार आज जिला चिकित्सालय हरदा के ब्लड बैंक में आज दोपहर 1:00 बजे रक्तदान शिविर लगाया गया । इसमें भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर मानव सेवा की । इस अवसर पर विधायक कमल पटेल ने भी रक्तदान किया एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से रक्तदान समिति बनाने की पहल की है।जिससे हरदा जिले में खून की कमी के कारण मरीजों को परेशान न होना पड़े ।इस समिति के अध्यक्ष कमल पटेल होंगें तथा हरदा जिले के 11 सदस्य रहेंगे।
विधायक पटेल ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से चर्चा कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के नाम अटल नेत्र बैंक बनाने का प्रस्ताव आज ही शासन को बनाकर भेजने को कहा ताकि उनके जन्मदिन 25 दिसम्बर तक वह कार्यरूप ले सके । आज 69 लोगों का पंजीयन कर 69 यूनिट रक्तदान किया गया, लेकिन ब्लड बैंक में संग्रह का अभाव में लगभग अनेक लोगों का पंजीयन कर उन्हें आवश्यकता पड़ने पर बुलाया जावेगा ।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष देवीसिंह साँखला, राजेश वर्मा, दिनेश झूरिया, नगरमण्डल अध्यक्ष मनोहरलाल शर्मा , नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कन्हैयालाल कुशवाहा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेश लाठी, राजेश गोदारा, नटवर पटेल, विष्णु ठाकुर, लक्ष्मण सिटोले, राहुल पुण्या, सतीश पाटिल, राजेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, विजय जेवल्या, अरविन्द कुचबंदिया, सुनील डूडी, नितेश बादर, अजय शर्मा, लोकेशराव मराठा ,पुरषोत्तम पटेल, अजय इंगले, हरिओम धनगर,सिद्धार्थ अग्रवाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।