सत्ता के नशे में कांग्रेस मदहोश - अमरसिंह मीणा*
पुतला दहन आन्दोलन में भाजयुमो कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर वापस लेने की मांग
हरदा/- प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में
भाजयुमो द्वारा पुतला दहन आन्दोलन में कांग्रेस के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओ पर दर्ज एफ आई आर को वापस लेने के लिए जिला भाजपा 28 सितंबर शनिवार को 12 बजे पुलिस अधीक्षक हरदा को ज्ञापन देगी।भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने बताया कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही मदहोश हो गई है। जनता को गुमराह कर पहले तो झुटे वादे किए अब उन वादों को पूरा नहीं कर रही है।भाजपा विपक्षी पार्टी होने के नाते जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था से आन्दोलन कर रही है। लेकिन कांग्रेस प्रशासन पर दबाव बनाकर भाजपा एवं जनता को डराना चाहती है।लेकिन हम जनता की आवाज को दबने नहीं देंगे। आज हम भाजयुमो कार्यकर्ताओ पर एफ आई आर वापस लेने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे। और यदि एफ आई आर वापस नहीं होती है तो जनता के साथ मिलकर सरकार और प्रशासन के विरोध में उग्र आन्दोलन किया जाएगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान