गुरुवार, 26 सितंबर 2019

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के रिजर्व वायर में युवक की डूबने से मौत , बरपा  हंगामा

सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के रिजर्व वायर में युवक की डूबने से मौत , बरपा  हंगामा



खंडवा , संजय चौबे ।   जिले के एक मात्र सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना के डीएम प्लांट मे डयूटी पर तैनात युवक ओमप्रकाश पिता सुरेश पटेल २५ साल जाति गुर्जर की रिजरवायर पानी मे डूबने से हुई मौत के बाद हालात बेकाबू हो गये है । आज गुरूवार को युवक के शव को निकालने के दौरान काफी भीड जमा गई ।


सिंगाजी ताप परियोजना मे युवक की मौत के बाद बरसा हंगामा
सिंगाजी ताप परियोजना मे युवक की मौत के बाद बरसा हंगामा


लाश को परियोजना के मेन गेट पर ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद लोगो ने  परियोजना के अफसरोे को बात करने के लिये मौके पर बुलाया। वे काफी देर से मौके पर पहुचे तो यहां मौजूद भीड उग्र हो गई है ।
खबर है कि परियोजनाके  कार्यपालक निदेशक आरके पाण्डे, आपरेशन एवं मेंटनेंस एके शर्मा, ठेकेदार राधेश्याम मालवीय विलम्‍ब मौके पर पहुचे तो इनके साथ हाथापाई की  घटना हुई है । परियोजना के ईडी की तबियत इस हाथापाई के कारण बिगड गई उन्हे  खण्डवा उपचार के लिये ले जाया गया है ।
                   बताया गया कि डीएम प्लांट के रिजरवायर मे डयूटी पर काम करते हुये ओमप्रकाश की मौत होने की खबर के बाद यहां भीड जमा हुई थी लाश को रिजरवायर से निकालने के बाद लोगो  ओमप्रकाश के शव को मेन गेट पर एम्बुलेंस मे रखा है ।  मूंदी व बीड पुलिस चैकी का फोर्स यहां तैनात है आसपास के थानो से पुलिस बल बुलाया गया ।
परियोजना के अन्दर आने जाने पर रोक लगा दी गई है । बिजली उत्पादन बन्द कर दिया गया है । मौके पर एसडीएम पुनासा  ममता खेडे, एसडीओपी घनश्याम बामनिया पहुचे है  मृतक युवक मूंदी का निवासी है ।इस कारण काफी भीड परियोजना के मेन गेट पर पहुची थी । अभी मामले का निराकरण नही हुआ है । गतिरोध बरकराकर है ।


श्री बामनिया ने बताया कि  हंगामे की खबर के बाद मौके पर पुलिस फोर्स पहुचने पर लोग तितर बितर हो गये है । अफसरो से हाथापाई की घटना होने से फिलहाल परियोजना का बिजली उत्पादन ठप्प है ।चारो इकाइया तनाव के बाद बन्द पडी है ।


0यह है हादसा
सिंगाजी ताप विदयुत परियोजना के सेकन्ड फेस के डीएम प्लांट मे पम्प आपरेटर के रूप मे काम करने वाले युवक ओमप्रकाश की डीएम प्लांट के पानी मे डूबने से मौत हो गई है ।  ओमप्रकाश आयु 25साल पिता सुरेश पटेल ग्राम मूंदी के विष्णु  मंदिर के पास का निवासी है । वह नाईट डयूटी पर तैनात था । बताया जाता है कि ओमप्रकाश के साथ शिवप्रसाद नाम का युवक भी डयूटी पर था । ओमप्रकाश डीएम प्लांट के जलाशय मे केसे डूबा यह जांच का विषय बना हुआ है ।


गुरूवार सुबह ओमप्रकाश मौके पर नही दिखा तो शंका हुई । एक प्लास्टिक की बाटल प्लांट मे तैरते हुये दिखाई तब उसकी तलाश की गई । डीएम प्लांट का पानी खाली किया गया तब उसकी लाश दिखाई दी । लाश को डीएम प्लांट से निकाल लिया गया है । ओम प्रकाश के मोत से रियोजना कर्मी स्तब्ध  है…।
मूंदी के युवक ओमप्रकाश पटेल की डीएम प्लांट के रिजरवायर मे डूबने से हुई मौत के बाद सिंगाजी परियोजना मे गतिरोध बरकरार है । हंगामा और अफसरो से हाथापाई के बाद यहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । तीन वज्र वाहन भी तैनात किये गये है । एडिशनल एसपी ने यहां पहुचकर सुरक्षा के लिये मोर्चा संभाल लिया है । मांधाता विधायक नारायण पटेल भी यहां पहुचे है । पटेल की मौजूदगी मे परियोजना के अफसरो की मीटिंग पीडित परिवार के परिजनो के साथ हो रही है । एडमिन बिल्डिंग मे यह मीटिंग तीन बजे से जारी है बैठक मे एसडीम ममता खेडेए परियोजना के हेमन्ते संकुलेए राकेश मल्होत्राए एके शर्मा मौजूद थे मीटिंग तीन बजे से जारी है करीबन चार बजे परियोजना के ईडी आरके पाण्डे बैठक मे शामिल हुये । उम्मीेद है कि विधायक की मौजूदगी मे होने वाली मीटिंग से क्षतिपूर्ति का मामला सुलझ सकता है । फिलहाल ओमप्रकाश के शव को एम्बुलेंस मे परियोजना मेन गेट पर रखा गया है । पीडित परिवार गमगीन है । मीटिंग के निर्णय का इन्तजार किया जा रहा है । मीटिंग खतम होने के बाद ही पीएम सहित अंतिम संस्का्र की रस्म पूरी होगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...