सिटीजन को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व कैशियर कमलेश पटेल का खंडवा जेल में हृदयाघात से निधन
बुरहानपुर - सिटीजन को ऑपरेटिव बैंक में कार्यरत पूर्व कैशियर कमलेश पटेल का खंडवा जेल में ह्दयघात से असामयिक निधन हो गया।न सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उनकी रात को अचानक तबियत बिगड़ी गई थी । पुलिस द्वारा उनके परिवार को सूचना भी दे दी गई थी, परन्तु परिवार के लोग जब खंड़वा जेल तक पहुंचते तब तक उनका निधन हो चुका था। उनके पार्थिव शरीर को बुरहानपुर लाया जायेगा।