ताप्ती जल आवर्धन योजना लोगों के लिए बन रही मुसीबत, वर्षा के जलभराव से बिमारियाॅ फैलने का अंदेशा
बुरहानपुर- नगर निगम द्वारा ताप्ती जल आवर्धन योजना अंतर्गत शहर के सभी वार्डों में पेयजल पाइप लाइन डालने हेतु खुदाई तो कर दी गई है, लेकिन पाइप लाइन डालने के पश्चात ठेकेदारों द्वारा उक्त गड्ढों को सही ढंग से समतल नहीं किए जाने से वर्षा का जल सब और जमा हो रहा है। इस गंदे पानी के जमाव के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल में जाते हुए बच्चों को इन गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ता है तो इन गंदे पानी से मच्छरों के उत्पन्न होने का भी खतरा दिखाई दे रहा है । जिससे गंभीर बिमारियां फैलने का अंदेशा भी उत्पन्न हो रहा है ।
नगर निगम को चाहिए कि ऐसे वार्डों का मुआयना कर जहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है वहां पर जल निकासी की व्यवस्था कर दवाइयों के छिड़काव करें ताकि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव हो सके।