उज्जवला गैस योजना एवं घरेलू ईंधन की छात्राओं को दी जानकारी
खकनार - (रमेश इगंले) गरीब परिवारों में स्वच्छ इंधन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे योजना में अब तक देश के लगभग 95 प्रतिशत परिवारों में रसोई गैस पहुंचा दी गई है उज्जवला रसोई गैस के उपयोग को बढ़ावा देने एवं सुरक्षित उपयोग के लिए भारत पेट्रोलियम कंपनी ने मिशन यूनरेफा कार्यक्रम प्रारंभ किया है पेट्रोलियम इंदौर के समीर सहगल ने बताया कि स्कूल छात्राओं को सुरक्षित इंधन से होने वाले लाभ एवं इसके सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी जा रही है यह छात्राएं अपने गाँव व आसपास के क्षेत्र में उज्जवला कनेक्शन धारी महिलाओं को प्रत्साहित करेंगी डाक्टर सुनिल कारंजकर ने भी स्वच्छ इंधन से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को होने वाली लाभ के बारे में समझाया गया इस दौरान शिक्षक राजेश सुकला जितेंद्र कुलकर्णी रामलाल अपडेट रवि शंकर चतुर्वेदी गजानंद सोनोने नेहा केदारे उज्वला चौधरी दामनी शिवहरे वे गैस एजेंसी संचालक राजेश राजेश रायलीवाला उपस्थिति थे