रविवार, 22 सितंबर 2019

व्यापमं कांड से सबक़ लेकर, RTI कार्यकर्ता ने, पुलिस को कोर्ट में साक्ष्य पेश करने का आवेदन दिया

 


व्यापमं कांड से सबक़ लेकर, RTI कार्यकर्ता ने, पुलिस को कोर्ट में साक्ष्य पेश करने का आवेदन दिया


(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)


हनीट्रेप केस में आज पुलिस के लिए उस समय बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई जब पत्रकार-RTI कार्यकर्ता राजेन्द्र के. गुप्ता ने पलासिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर हनीट्रेप में हिरासत में ली गई आरोपी महिलाओं व अन्य से जप्त और रिकार्ड पर लिए गए साक्ष्यों को जिसमें हार्डडिस्क, वीडियो, फ़ोटो, रिकार्डिंग, मोबाईल डाटा और दस्तावेज कोर्ट में पेश करने का आवेदन दिया है । गुप्ता ने अपने एडवोकेट नीरज सोनी के माध्यम से आवेदन दिया है । गुप्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि व्यापमं केस में साक्ष्यों जिसमें कम्प्यूटर से जप्त हार्डडिस्क के डाटा से छेड़छाड़ करने के आरोप वर्तमान सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले नेताओं ने लगाए थे । गुप्ता के आवेदन को केस डायरी में शामिल किया जाएगा । गुप्ता के आवेदन का पालन किया गया तो, क़ानूनी कार्यवाही की चपेट में बड़े-बड़े नेता और अधिकारी आएँगे और उन्हें भी शिकायत करने आगे आना पड़ेगा । उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकेगी ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...