रविवार, 27 अक्टूबर 2019

1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को जिले आबंटित 

1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर होगा राज्य स्तरीय समारोह, कार्यक्रम के लिए मंत्रियों को जिले आबंटित 



  भोपाल-  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
राज्य शासन ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिये मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। जारी आदेशानुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट उज्जैन, श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्द्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया रीवा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर, श्री सचिन यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल झाबुआ और श्री तरुण भनोत जबलपुर के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।


संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने एक नवम्बर से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से निर्धारित कार्यक्रम के स्वरूप के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ एक नवम्बर को स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का शाम 7 बजे लाल परेड ग्राउंड पर शुभारंभ करेंगे। समारोह में पहले दिन श्री अमित त्रिवेदी, मुम्बई द्वारा सुगम संगीत और नई दिल्ली के गुलाम साबिर निजामी बन्धुओं द्वारा सूफी कव्वाली प्रस्तुत की जायेगी। दो और तीन नवम्बर के कार्यक्रम रविन्द्र भवन में शाम 6:30 बजे से होंगे। दो नवम्बर को बुन्देली लोक गायन और विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति होगी। तीन नवम्बर को मध्यप्रदेश के पारम्परिक नृत्यों के साथ ही वादन और गायन के कार्यक्रम होंगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...