24 घन्टे के भीतर पुलिस को मिली को मिली सफलता,सनसनीखेज जघन्य हत्याकाण्ड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
फोटो- साभार एमपी हिंदी न्यूज डाट काॅम
बुरहानपुर- बुरहानपुर पुलिस की टीम को रेड लाइट एरिया में हुई जघन्य हत्याकांड के सुराग हाथ लगते ही जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर की टीम हत्यारों के खोज में निकल पडी। शहर के मध्य हुई हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था, फिर पुलिस की टीम ने साहसपूर्ण कदम उठाकर 24 घन्टे के पूर्व ही हत्या के मुख्य आरोपी गौरव पिता गणेश के साथ तीनो अन्य आरोपियों भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए शहर के चारो थानों के विशेष टीम को लगाया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या मे शामिल सभी चार आरोपी गौरव पिता कैलाश महाजनपेठ, मयूर पिता गणेश कडविशाहनाला, अक्षय पिता संजय महाजनपेठ, तेजस उर्फ तेजा दौलतपुरा को अलग अलग स्थानों से उठाया है।
इन कारणों से की हत्या
शिकारपुरा थाना प्रभारी गोपाल चौहान के मुताबिक आरोपियों से प्राम्भिक पूछताछ में हत्या की वजह दो आ रही है। एक आरोपी की बहन के साथ छेड़छाड़ की गई। दूसरा बाखल में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसको लेकर बदला लिया गया। लेकिन पुलिस इन दोनों वजह की तह तक जाकर सच्चाई पता लगा रही है। कि ये कहानी बताई जा रही है या कुछ और हत्या की वजह है।
ये था पूरा मामला
शहर के रेडलाइट एरिया में रात 10 बजे युवक का मर्डर कर दिया गया। बाइक से 4 युवको ने बोरबाड़ी में घर के पास बैठे 26 साल के ओवेस पिता अनीस पर हमला बोल दिया। युवकों के पास चाकू भी थे। अचानक हुए हमले से ओवेस संभाल नहीं पाया और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है।
हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है -जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह