3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होगा प्राथमिक और माध्यमिक शाला मिडलाइन टेस्ट
बुरहानपुर- जिले के सरकारी स्कूलों में कल से तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक छात्र-छात्राओं की दक्षता जांचने के लिए मिडलाइन टेस्ट लिया जाएगा। जिसमें कक्षा तीन से आठवीं तक के छात्र-छात्रा शामिल होंगे। जिनकी हिन्दी और गणित का ज्ञान जांचा जाएगा। इस टेस्ट के आधार पर जिन स्कूलों के छात्र-छात्रा कमजोर पाए जाएंगे, उनकी स्कूल स्तर पर हिन्दी और गणित विषय की अलग से कक्षाएं लगाई जाएगी।
दो समूहों का होगा टेस्ट
बताया गया है कि मिडलाइन टेस्ट दो समूहों की कक्षाओं में होगा। पहला समूह कक्षा तीसरी से पांचवीं तक की कक्षाओं का होगा, जबकि दूसरा समूह कक्षा छठवीं से आठवीं तक का होगा। गत वर्ष भी सरकारी स्कूल के बच्चों का तीन स्तर पर टेस्ट लिया गया था। जिसमें सर्व प्रथम बेसलाइन टेस्ट फिर मिडलाइन टेस्ट और अंत में इंडलाइन टेस्ट शामिल है। गत वर्ष के इंडलाइन टेस्ट को इस सत्र का बेसलाइन टेस्ट मानकर अब दूसरे चरण यानि मिडलाइन टेस्ट हो रहा है।
यह है टेस्ट का मुख्य उद्देश्य
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को शिक्षा की बुनियादी सुविधाएं मिल पाएं और उनका शैक्षणिक स्तर पर ज्ञान बेहतर हो। छात्रों को हिंदी व गणित विषयों के बेसिक मालूम हो, ताकि वह सामान्य स्तर के प्रश्नों को भी हल कर सके। बताया गया है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मिडलाइन टेस्ट के बाद दिसंबर में सभी छात्रों का एंडलाइन टेस्ट लिया जाएगा। इस टेस्ट के आधार पर यह देखा जाएगा कि मिडलाइन टेस्ट में जिन कमजोर छात्रों को चुनकर उनके लिए विशेष कक्षाएं लगाई गई, उनके ज्ञान में कितनी बढ़ोतरी हुई है। एंडलाइन टेस्ट में कमजोर पाए जाने वाले छात्रों की भी विशेष कक्षाएं लगाई जायेगी
विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राजकुमार मंड़लोई ने बताया कि
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार चयनित 82 शालाओं का सत्यापन कार्य ड़ीएलएड़ विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा शेष 331 शालाओं का सत्यापन बीआरसी, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी, बीएसई, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक प्रभारी प्रधान पाठकों द्वारा किया जाएगा।