मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

आबकारी कमिश्नर ने डीईओ को किया निलंबित आबकारी कमिश्नर का भेदभावपूर्ण रवैया

आबकारी कमिश्नर ने डीईओ को किया निलंबित


आबकारी कमिश्नर का भेदभावपूर्ण रवैया


भोपाल। पी.एस. मनु श्रीवास्तव के निर्देश पर वाणिज्यिक कर अवर सचिव अदिति त्रिपाठी ने दिनांक 07/03/2019 को आदेश जारी कर नरसिंहपुर के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी आर.के.बघेल को आबकारी मुख्यालय ग्वालियर पदस्थ कर दिया था । बघेल ने 20/08/19 को ज्वाईन भी कर लिया। बघेल की माताजी की तबियत खराब होने से वो दिनांक 21/08/19 से छुट्टी पर चले गए ।उसके बाद बघेल लौट कर नही आए, इसलिए आबकारी कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने दिनांक 16/10/19 को बघेल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। चर्चा है कि आदेश में बघेल को ज़िला आबकारी अधिकारी बताया गया है, जबकि वो प्रभारी ज़िला आबकारी अधिकारी थे।


खैर दागी और भ्रष्ट आबकारी डीईओ पराक्रम सिंह चंद्रावत को लोकायुक्त छापे के बाद ग्वालियर आबकारी मुख्यालय अटेच किया गया था, चंद्रावत भी काफ़ी लम्बे समय तक किसी न किसी कारण को बता कर मुख्यालय से नदारद रहे, जो काम उन्हें दिया गया था, वो भी चंद्रावत ने नही किया, उसके बावजूद आबकारी कमिश्नर चंद्रावत को नोटिस देने से ज़्यादा कुछ नही कर पाए थे, इसके उलट जिले में पोस्टिंग की अनुशंसा की। दो बार सरकार को परेशानी में डालने वाले 42 करोड़ के दागी अफसर भी इंदौर की दौड़ में है, इन्हें भी कमिश्नर क्लीन चिट दे चुके थे जिन्होंने ट्रांसफर के बाद, जिस स्थान पर पदस्थ किया गया है, वहा ज्वाईन ही नही किया, पर कमिश्नर श्रीवास्तव उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही नही कर पाए।


ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचार कर भेदभाव करने के आरोप कमिश्नर पर लगते है, उन आरोपों को प्रमाणिकता मिलती है।लगता है जिन छोटे अफसरों के बड़े संपर्क है, उन कनिष्ठ अफसरों पर, वरिष्ठ अफसर का बस नही चलता है, न ही वो वरिष्ठ के आदेशों का पालन करते है, न उनकी कदर करते है। 


लोकायुक्त छापे के बाद आज दिनांक 22/10/19 को इंदौर एसी आलोक कुमार खरे को भोपाल आबकारी उड़नदस्ता में अटेच किया जा रहा है।


साभार 


विचार एक प्रयास


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...