मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019

आबकारी के इतिहास में पहली बार शराब तस्करी के आरोप में, देश के बड़े शराब निर्माता कंपनी के मालिक को पंजाब से लिया हिरासत में

आबकारी के इतिहास में पहली बार
शराब तस्करी के आरोप में, देश के बड़े शराब निर्माता कंपनी के मालिक को पंजाब से लिया हिरासत में



*कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर, केन्द्र सरकार की विशेष अनुमति से फ़्लाईट से लाया जा रहा है इंदौर*


*(राजेन्द्र के. गुप्ता 98270-70242)*


शराब तस्करी के मामले में थी तलाश, आबकारी अफसरों ने दिखाई पहली बार बड़ी हिम्मत


Baccus enterprise Ltd Hambarn Road mullapur  जिला लुधियाना के डायरेक्टर  आरोपी  प्रमोद कुमार पिता जगदीश कुमार उम्र (56) को आबकारी विभाग के अफसरों ने सिविल लाइन लुधियाना पंजाब से गिरफ्तार किया गया  है


कोर्ट ने सुरक्षा लिए आरोपी के गनमेन (PSO) को भी साथ रखने का आदेश दिया है


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...