आबकारी विभाग द्वारा अवैध 2 क्विंटल 20 किलो महुआ लहान नष्ट कर, हाथभट्टी तथा देशी मदिरा की जप्त
बुरहानपुर- कलेक्टर महोदय जिला बुरहानपुर राजेश कुमार कौल के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी एम के शर्मा के मार्गदर्शन मे महाराष्ट्र राज्य विधान सभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुए,वृत्त- दक्षिण(जिला- बुरहानपुर)के महाराष्ट्र के सीमावर्ती ग्रामो मे,ग्राम रायगाॅव,कोतवाल फाल्या मे छापामार कार्यवाही की गयी| जिसमे कुल 220 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया एवं 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 14 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर 4 प्रकरण धारा 34(1) के दर्ज किए जप्तशुदा मुद्देमाल की कुल कीमत 12530 रुपए है|उक्त कार्यवाही संयुक्त टीम द्रारा आबकारी उपनिरीक्षक वृत बुरहानपुर दक्षिण रविशंकर तिवारी एवं विकास दत्त शर्मा द्वारा की गयी|कार्यवाही दल मे आबकारी आरक्षक राजेन्द्र श्रीवास्तव,नरेन्द्र कुमरावत एवं नगर सैनिक राजू महाजन,समाधान महाजन की सराहनीय भूमिका रही|