मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

आबकारी विभाग द्वारा बलवार टेकरी पर झाड़ियों के पीछे छुपाई  280 लीटर महुआ लहान और 17 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की

आबकारी विभाग द्वारा बलवार टेकरी पर झाड़ियों के पीछे छुपाई  280 लीटर महुआ लहान और 17 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त की


बुरहानपुर -लंबे समय से ताप्ती नदी के किनारे बलवार टेकरी पर महुआ लहान और हाथ भट्टी की शराब बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। आबकारी विभाग द्वारा कलेक्टर राजेश कुमार  कौल के निर्देश  पर आबकारी अधिकारी एमके शर्मा के मार्गदर्शन में एवं सुनिल भोजने सहायक आबकारी अधिकारी के त्वरित योजना में आबकारी वृत्त दक्षिण द्वारा तापी किनारे स्थित बलवार टेकरी पर दबिश दी गई जहां पर झाड़ियों के पीछे  छिपाए गए 280 लीटर महुआ लहान और 17 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कर पांच लोगों पर 34(1) के प्रकरण दर्ज किए गए। वही शिकारपुरा क्षेत्र में से अशोक गवले एवं अनीता बाई के घर से दबिश देकर कुल 23 पाव देसी मदिरा प्लेन जप्त कर प्रकरण दर्ज  किए गए। इस प्रकार कुल 7 प्रकरण दर्ज कर 17 हजार 900 रूपये किमत का माल जप्त किया।  उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक आर एस तिवारी एवं आरक्षक राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव शामिल रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...