आला हजरत का 101वां उर्स 23 अक्टूबर से शुरु
आतंकवाद के खिलाफ व शिक्षा का अलख जगाने देगे संन्देश ..
बरेली। आला हजरत का 101वां उर्स ए रज़वी उर्स ए रज़बी इस्लामिया मैदान में आगामी 23,24,25 अक्टूबर को मनाया जाएगा। उर्स के सारे कार्यक्रम दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती में होंगे। उर्स ए रज़बी में शामिल होने के लिए दुनिया के कोने कोने से उलेमा व अकीदतमंद बरेली आएँगे। दरगाह की ओर से बड़े पैमाने पर उर्स की तैयारियां शुरू हो चुकी है। उर्स में जहाँ एक तरफ उलेमा इस्लाम के अहकाम, सुन्नियत, मुसलमानो के आज के दौर में जरूरी मुद्दों पर चर्चा करेगें। वहीं दूसरी तरफ आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी को खिराज पेश करने के लिए सामाजिक कार्यक्रम भी किये जाएंगे।
101 गरीबों को मिलेगा लाभ....
दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने बताया कि पैगम्बर ए इस्लाम ने हमेशा दीन-दुःखियों, बेसहारा, मज़लूमों, बीमारों की मदद की। आला हज़रत सच्चे आशिक़ ए रसूल थे, आपने पूरी उम्र अल्लाह के रसूल की सुन्नतों पर अमल किया। इन्हीं आशिके रसूल के उर्स के मौके पर दरगाह से जुडी संस्था तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़-ए सुन्नियत TTS 101 गरीबों का निःशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन कराएगी। ऑपरेशन डॉक्टर अक्षत बॉस द्वारा कैलाश आई हॉस्पिटल में कराये जायेंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य का परीक्षण और दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा। उर्स में पौध रोपण कर हरियाली का भी पैगाम दिया जाएगा। इस संबंध में
लोधीपुर शेरपुर कलां मे उर्स ए रजबी तीन दिन तक चलने वाले उर्स ए रज़वी में देश ही नहीं विदेश से भी जायरीन शामिल होंगे बरेली स्थित सुन्नत के ताज़दार आला हजरत र.अ. का 101वां उर्स 23 अक्टूबर से शुरु होगा। तीन दिन तक चलने वाले उर्स ए रज़वी में देश ही नहीं विदेश से भी जायरीन शामिल होंगे।उर्स में आने वाले अकीदतमंदों को कोई तकलीफ ना हो इसके लिए शुक्रबार को शेरपुरकलां लोधीपुर मे उर्स-ए-रज़वी की व्यवस्थाओं को लेकर एक मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमेंटीटीएस की शाखाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों, रज़ाकारों पदाधिकारियों और गांव के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।जिसमे लोधीपुर की मिटिंग मे रागिव माजिद नूरी ने कहा कि इस साल चूंकि आलाहज़रत का यह 101 वां उर्स है और 101 की मुसलमानों के नज़दीक हैजिसमे मेहमानो की खिदमत के लिये टी टी एस तन मन धन से सेवा करेगे।उधर टी टी एस शेरपुर कलां मिटिंग मे मीनू बरकाती ने कहा उर्स ए रजबी के मंच से उलमा आतंकबाद खात्मा.बेरोजगारी. शिक्षा आदि पर जोर दिया जायेगा ।
हरदा से मुईन अख्तर खान