आरटीओ जगदीश बिल्लोरे को मिली विभाग से शाबाशी
खण्डवा, संजय चौबे । जिले में परिवहन विभाग गाहे बगाहे लोगो के निशाने पर रहता है चाहे वाहनों की फिटनेस का मामला हो या फिर परमिट में गड़बड़ी का , या फिर वाहनों की अंधाधुंध रफ्तार का मामला लोगो की सवालिया नजारे परिवहन विभाग पर लगी रहती है ऐसे में शिकायती लोगो को संतुष्ट करना कड़ी चुनौती से कम नही । खण्डवा में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लोरे ने न केवल शिकायती लोगो की शिकायत को दूर किया बल्कि अपने विभाग से सराहना भी पाई । परिवहन विभाग के अंतर्गत सी.एम. हेल्पलाइन 181 में दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में प्रदेश के परिवहन आयुक्त डॉ. शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी खण्डवा जगदीश बिल्लौरे की सराहना की है। परिवहन आयुक्त डॉ. श्रीवास्तव ने आरटीओ श्री बिल्लौरे को अर्द्धशासकीय पत्र लिखकर उल्लेख किया है कि सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के मामले में जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण का प्रतिशत 92 दर्ज किया गया है, जो कि प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर है।