बहन बनाकर पीड़िता के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की और जान से मारने की धमकी देकर लगातार करता रहा देहशोषण, पिड़िता की शिकायत पर पास्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
बुरहानपुर- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत खैराती बाजार इलाके में एक व्यक्ति द्वारा लड़की को बहला-फुसलाकर बहन बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी जितेंद्र यादव की जानकारी के अनुसार खैराती बाजार क्षेत्र में आरोपी सचिन मिश्रा द्वारा अपने परिचित की लड़की को नाबालिक लड़की को बहन बनाकर उसको अपने घर पर बुलाया और दिनांक 26 /12/18 को गलत काम बलात्कार किया इसके बाद उसको इस गलत काम को प्रचारित कर देने की धमकी देकर और जान से मारने की धमकी देकर लगातार बलात्कार करता रहा अभी हाल में 3 /10/19 को आरोपी की मां ने बच्ची को डरा धमका कर साड़ी पहनाकर तैयार कर घर के ही मंदिर में शादी जैसी रस्म झूठी कर दी । इस बात पर इस बात पर दुखी होकर पीड़ितताने यह बात अपने पिता को बताई तब पीड़िता अपने पिता के साथ आज थाना आई थी पीड़िता की रिपोर्ट पर से आरोपी सचिन मिश्रा के विरुद्ध 376 3 376 2 एन 376 506 508 120b पास्को एक्ट की धारा 5 बटा 6 एवं 17 के तहत मुकदमा कायम किया ।