मछली पकड़ने गए युवक का डायनामाइट से हाथ फटा,गंभीर हालत में नागपुर रेफर
बैतूल-(वामनपोटे)
हाथ गवाकर भी भूख मिटाने का साहस है नदी किनारे बसे गरीब परिवारों में बैतूल जिले में गरीबी के चलते जल्द ही लालच में आ जाने के कारण तरह तरह की घटना होती है आखिर दुर्घटना होने के बाद न तो शासन प्रशासन में जागरूकता आती है और न ही अवैध तरीके से चलने वाले धंधे बन्द होते है।खुले हॉट बाजारों में डायनामाइट जैसे खतरनाक विस्फोटक बिक रहे है और बड़ी तादाद में इसका उपयोग मछली मारने के लिए हो रहा हो तो इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बैतूल जिले में कभी भी पेटलावद जैसी बड़ी धटना हो सकती है।जिले के नदियों ,तालाब और डैम में रोज बड़ी तादात में विस्फोट हो रहे है और मछली का शिकार हो रहा है परन्तु आखिर ये विस्फोटक डायनामाइट कहा से आ रहा है और कौन इसे बेच रहा है इस ओर किसी का भी ध्यान नही है । जिसके चलते मोहदा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरकुण्ड में एक आदिवासी युवक को डायनामाइट से मछली मारना मेंहगा पड़ गया ।युवक के हाथ मे ही डायनामाइट फटने से हाथ के चीथड़े उड़ गए वंही उसके चेहरे पर भी गहरे जख्म हो गए ।युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था जंहा से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बोरकुण्ड का मोतीराम पिता सीताराम 45 वर्ष ताप्ती नदी में डायनामाइट से मछली पकड़ने गया था मोतीराम ने डायनामाइट में बत्ती लगा कर जैसे ही जलाया बत्ती छोटी होने के कारण डायनामाइट मोतीराम के हाथ मे ही फुट गया ।जिसमें मोतीराम के हाथ के चीथड़े उड़ गए । इस घटना में मोतीराम को अपना हाथ गवाना पड़ा वंही चेहरे पर भी गम्भीर चोटे आई है। युवक को गंभीर हालत में 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे बाद नागपुर रैफर कर दिया गया।योगेश पवार ने बताया कि युवक के चेहरे पर भी गंभीर चोट आई है।