भाजपा के मंच से एक बार फिर हुआ आदिवासी समाज अपमानित- शाह
भाजपा के नेता प्रतिपक्ष ने आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को बताया पाकिस्तानी । .
हरदा । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्यप्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष कुंवर अजय शाह ने झाबुआ उपचुनाव चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को पाकिस्तानी कहे जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता गोपाल भार्गव के बयान की निंदा की है। उन्होंने इस कत्य को समूचे आदिवासी समाज का अपमान बताया । उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले भी आदिवासी समाज को भिखारी यानी भीख मांगने वाला समाज बताया था ।उन्होंने सवाल किया है कि क्या आदिवासियो का जान बूझकर अपमान करने आये थे, झाबुआ ?हमे उन्हें बताना होगा की हम,दानवीर राजा बाली के समाज से हैं ।ओर इस घोर अपमान का बदला हम भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से पराजित करके लेंगे ।अजय शाह 'मकड़ाई चेयरमैन म.प्र.आदिवासी कांग्रेस ने बयान पर कहा कि भाजपा अपनी मर्यादा खो चुकी है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान